• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • इस हफ्ते लॉन्च होंगे Poco से लेकर OnePlus तक के धांसू स्मार्टफोन्स! ये रही पूरी लिस्ट ...

इस हफ्ते लॉन्च होंगे Poco से लेकर OnePlus तक के धांसू स्मार्टफोन्स! ये रही पूरी लिस्ट ...

OnePlus अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में 17 फरवरी को OnePlus Nord CE 2 को लॉन्च करने जा रही है।

इस हफ्ते लॉन्च होंगे Poco से लेकर OnePlus तक के धांसू स्मार्टफोन्स! ये रही पूरी लिस्ट ...

Redmi K50 Gaming Edition चीन में 16 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है।

ख़ास बातें
  • Infinix Zero 5G भारत में 14 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है।
  • Asus ROG Phone 5S सीरीज भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होने जा रही है।
  • Poco M4 Pro 5G भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है।
विज्ञापन
आने वाले हफ्ते में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें Redmi K50 Gaming Edition से लेकर Infinix Zero 5G तक कई मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन हम आपको यहां बता रहे हैं ताकि आप अपने पसंदीदा स्मार्टफोन के लॉन्च को मिस न करें। 
 

Upcoming Smartphones This Week

1. Redmi K50 Gaming Edition

इस फोन का रेडमी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ यह ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी इस फोन को चीन में 16 फरवरी को शाम 6 बजे (CST) लॉन्च करने जा रही है। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे, वीबो पर इसके लॉन्च इवेंट को लाइव देखा जा सकता है। फोन में 6.67 इंच की 120Hz OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें 64MP+13MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए 16MP कैमरा है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और वाइब्रेशन मोटर जैसे फीचर्स भी होंगे। इसमें 4,700mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी बताया गया है।
 

2. Realme 9 Pro Series

Realme 9 Pro सीरीज भारत और यूरोप सहित कई मार्केट्स में 16 फरवरी को लॉन्च होने जा रही है। इसके लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। सीरीज के लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशिअल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। सीरीज में Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ को लॉन्च किया जाएगा। 

Realme 9 Pro में 6.59 इंच की आईपीएस एलसीडी फुलएचडी प्लस डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा में 64MP+8MP+2MP का सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर होगा और बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Realme 9 Pro+ में 6.43 इंच की एमोलेड फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, ऐसा कहा जा रहा है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिप से लैस हो सकता है। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट लिए 4,500mAh की बैटरी होगी। 
 

3. REDMAGIC 7 Under Display Camera Edition

रेडमैजिक 7 सीरीज 17 फरवरी को चीन में लॉन्च होगी। इसका लॉन्च इवेंट दोपहर 3 बजे (CST) से शुरू होगा। सीरीज में REDMAGIC 7 और REDMAGIC 7 Pro को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा अंडर-डिस्प्ले कैमरे के साथ एक अलग वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है।

फोन में 6.8 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले बताई गई है। यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी क्षमता 4,500mAh की होगी जिसके साथ 165W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। 
 

4. OnePlus Nord CE 2

OnePlus अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में 17 फरवरी को OnePlus Nord CE 2 को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर शाम 7 बजे से लाइव स्ट्रीम पर देखा जा सकता है। 

इसमें MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर होगा और ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। कैमरा सेटअप में मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का बताया गया है। उसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हो सकता है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर हो सकता है। सेल्फी कैमरा 16MP का होगा। फोन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है।

वनप्लस नॉर्ड सीई2 में 6.4 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले बताई जा रही है। डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी डिस्प्ले के अंदर ही देखने को मिल सकता है। 
 

5. Poco M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जिसे कंपनी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम में देखा जा सकता है। फोन में 6.6 इंच की फुलएचडीप्लस डिस्प्ले है और मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है और बैटरी 5,000mAh की है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा। 
 

6. Asus ROG Phone 5S Series

Asus ROG Phone 5S सीरीज भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होने जा रही है जिसमें Asus ROG Phone 5S और Asus ROG Phone 5S Pro को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के इन हैंडसेट्स में Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर होगा और 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगी। रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज का होगा। डिवाइस 64 मेगापिक्सल मेन कैमरा से लैस होगा जिसके साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में 6,000mAh की विशाल बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। 
 

7. Infinix Zero 5G

Infinix Zero 5G भारत में 14 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। नाइजीरिया में यह फोन पहले ही लॉन्च हो चुका है। फोन का डिजाइन Oppo Find X 3 सीरीज के जैसा है। यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है जिसमें 6.78 इंच की 120Hz डिस्प्ले होगी। फोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस होगा और उसके सपोर्ट में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो और कैमरा होंगे। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर फोन में होगा। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की होगी जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। 

आपको इनमें से किस स्मार्टफोन के लॉन्च का इंतजार है, अपने कमेंट्स में आप हमें बता सकते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  2. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  3. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  4. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  5. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  6. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  7. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
  8. 25 हजार से भी सस्ते मिल रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन, Flipkart Monumental Sale में बंपर बचत का मौका
  9. Facebook वाली कंपनी में फिर बड़ी छंटनी, 3.5 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे बाहर!
  10. Realme P3 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ अगले महीने होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »