हर कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं खरीदना चाहता है। कुछ लोगों का बजट सीमित होता है। कुछ लोग 50,000 रुपये का फोन इसलिए नहीं खरीदना चाहते हैं, क्योंकि 20,000 रुपये से कम में मिलने वाले हैंडसेट भी उनकी चाहत के सारे टास्क हैंडल कर लेते हैं। 20,000 रुपये से कम वाले प्राइस सेगमेंट में हर यूज़र के लिए कुछ ना कुछ होता है। फ्लैगशिप स्तर के स्पेसिफिकेशन से लेकर इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिल जाते हैं। इस बजट में आपको तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन भी मिल सकते हैं। कुछ फोन में स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव भी मिलता है।
20,000 रुपये से कम वाले बजट में हमने उन हैंडसेट को शामिल किया है जिन्हें गैजेट्स 360 ने हर पैमाने पर जांचा है। हमने इस सूची में उन्हीं हैंडसेट को रखा है जिनका दाम 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच है। अगर आपको 15,000 रुपये के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश है तो इस लिस्ट को देख सकते हैं।
20,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन | गैजेट्स 360 रेटिंग (10 में) | भारत में कीमत |
रियलमी 3 प्रो | 9 | 15,999 रुपये |
पोको एफ1 | 8 | 19,999 रुपये |
नोकिया 7.1 | 8 | 19,999 रुपये |
रेडमी नोट 7 प्रो | 9 | 16,999 रुपये |
सैमसंग गैलेक्सी ए50 | 8 | 19,990 रुपये |
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) | 8 | 18,990 रुपये |
Realme 3 Pro
Redmi Note 7 Pro के जवाब में Realme ब्रांड ने
Realme 3 Pro को उतारा था। यह एक दमदार स्मार्टफोन है। यह तेज़ इंटरफेस के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस तो देता ही है, साथ में मल्टीटास्किंग का अनुभव भी शानदार रहता है। फोन के डिस्प्ले की भी तारीफ करनी होगी। यह पंची कलर्स के साथ आता है। Realme 3 Pro पर गेमिंग का भी अनुभव शानदार है। पावरफुल ग्राफिक्स वाले गेम भी बिना किसी दिक्कत के चलते हैं। फोन गर्म भी नहीं होता।
बैटरी बैकअप के मामले में भी Realme मजबूत दावेदारी पेश करता है। यह फोन एचडी वीडियो लूप टेस्ट में 14 घंटे 13 मिनट तक चला। हमारे रिव्यू में डुअल कैमरा सेटअप ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी। हालांकि, कम रोशनी में परफॉर्मेंस को औसत ही माना जाएगा। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का ना होना चुभता है। क्योंकि यह पोर्ट अब चलन में है।
मार्केट में Realme 3 Pro के तीन वेरिएंट हैं- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी। हालांकि, हम आपको 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट ही खरीदने का सुझाव देंगे।
Poco F1
Xiaomi के सब-ब्रांड पोको का पहला स्मार्टफोन है-
Poco F1। कंपनी ने मिड-रेंज़ सेगमेंट में पोको एफ1 में फ्लैगशिप-ग्रेड स्पेसिफिकेशन दिए हैं। Poco F1 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस प्राइस सेगमेंट में पोको एफ1 की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है, यही वजह है कि 20,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन में Poco F1 का नाम शामिल है।
रिव्यू में हमने पाया था कि फोन बेहद ही तेज काम करता है। फोन को इस्तेमाल करते समय हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई। शाओमी ने Poco F1 में मीयूआई का स्पेशल वर्जन दिया है। Poco F1 की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में पोको एफ1 ने 17 घंटे और 5 मिनट तक साथ दिया।
कैमरा परफॉर्मेंस भी अच्छी है, दिन की रोशनी में ली गई तस्वीरों में डिटेल सही से कैप्चर हुई लेकिन कम रोशनी में परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छी नहीं थी। यह नॉयस को भी कंट्रोल में रखता है। शाओमी (Xiaomi) के हर स्मार्टफोन की तरह Poco F1 में भी आपको विज्ञापन देखने को मिलेंगे।
Xiaomi पोको एफ1 के तीन रेगुलर वेरिएंट और दो स्पेशल एडिशन हैं- 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट, 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी आर्मर्ड एडिशन और 256 जीबी आर्मर्ड एडिशन। गौर करने वाली बात यह है कि केवल 6 जीबी रैम वेरिएंट ही 20,000 रुपये से कम में मिल पाएगा।
Nokia 7.1
अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
नोकिया 7.1 (
रिव्यू) शाओमी के Poco F1 से मुकाबला नहीं कर सकता। लेकिन एचएमडी ग्लोबल का यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन ऑल राउंडर है। हमने रिव्यू में पाया था कि फोन में क्रिस्प और विविड एचडीआर स्क्रीन है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी मजबूत है।
फोन की परफॉर्मेंस भी स्मूथ है और यह दिनभर के सभी टॉस्क को अच्छे से हैंडल कर लेता है। स्टॉक एंड्रॉयड भी फोन की परफॉर्मेंस में मदद करता है। Nokia 7.1 की कैमरा परफॉर्मेंस अच्छी है। कम रोशनी में ली गई तस्वीरों में भी डिटेल्स सही से कैप्चर होती हैं, फोन का बैटरी बैकअप भी औसत है। Nokia 7.1 का एक वेरिएंट ही बेचा जाता है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है।
Redmi Note 7 Pro
रेडमी नोट सीरीज़ का लेटेस्ट फोन है रेडमी नोट 7 प्रो।
Redmi Note 7 Pro का लुक और प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि इसके स्पेसिफिकेशन भी काफी प्रभावशाली हैं। रेडमी नोट 7 प्रो स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। रिव्यू के दौरान हमने पाया कि Redmi Note 7 Pro सॉफ्टवेयर को छोड़कर अन्य सभी कैटेगरी में अच्छा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन में विज्ञापन और ब्लोटवेयर हैं।
Xiaomi ने भारत में Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट उतारे हैं- एक 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ।
Samsung Galaxy A50
सैमसंग ने नई गैलेक्सी एम-सीरीज़ को भारत में उतारने के साथ अपनी ए सीरीज़ में भी कई स्मार्टफोन उतारे हैं और इनमें से ही एक है
Galaxy A50 (
रिव्यू)। Samsung Galaxy A50 एक अच्छा मिड-रेंज़ स्मार्टफोन है जो सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है। इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है।
हमने रिव्यू के दौरान पाया था कि गैलेक्सी ए50 दिनभर के सभी टॉस्क को अच्छे से हैंडल कर लेता है। Galaxy A50 की कैमरा परफॉर्मेंस भी अच्छी है। लो-लाइट में फोन की परफॉर्मेंस सही है लेकिन इस फोन में आपको सैमसंग ऐप्स में विज्ञापन और स्पेमी नोटिफिकेशन मिलेंगे। Samsung Galaxy A50 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- एक 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ।
Samsung Galaxy A7 (2018)
सैमसंग ने बेशक गैलेक्सी ए सीरीज़ (2019) को जारी कर दिया है लेकिन इसके बावजूद भी अगर आप 20,000 रुपये से कम में नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो
Galaxy A7 (2018) (
रिव्यू) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। Samsung ब्रांड का पहला तीन रियर कैमरे वाला फोन है Galaxy A7 (2018)।
दिन की रोशनी में ली गई तस्वीरें तो अच्छी आईं लेकिन कम रोशनी में ली गई तस्वीरों में डिटेल की कमी लगी। गैलेक्सी ए7 (2018) की बैटरी लाइफ अच्छी है और यह विविड स्क्रीन के साथ आता है। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में Galaxy A7 (2018) ने 15 घंटे और 40 मिनट तक साथ निभाया। Samsung Galaxy A7 (2018) के दो स्टोरेज वेरिएंट बेचे जाते हैं- एक 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ।