Tecno Pova को भारत में ब्रांड के लेटेस्ट मॉडल के रूप में लॉन्च कर दिया गया है, जिसका स्वामित्व चीन की Transsion Holdings के पास है। यह नया स्मार्टफोन युवा ग्राहकों को आकर्षित करेगा, जो कि 128 जीबी स्टोरेज तक दो वेरिएंट्स में आता है। टेक्नो पोवा स्मार्टफोन 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी से लैस है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर, होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। टेक्नो पोवा स्मार्टफोन की टक्कर भारतीय मार्केट में Poco M2 और Redmi 9 Prime जैसे स्मार्टफोन से होगी।
Tecno Pova price in India
टेक्नो पोवा की कीमत भारत में 9,999 रुपपये से शुरू होती है, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके अलावा फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 11,999 रुपये है।
Tecno Pova स्मार्टफोन तीन अलग रंगों के विकल्प में आता है, जिनके नाम हैं डैज़ल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल। इसके अलावा फोन की
सेल 11 दिसंबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जो कि Flipkart के माध्यम से आयोजित होगी।
Tecno Pova specifications
डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो पोवा स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित HiOS 7.0 पर चलता है और इसमें 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.8 इंच एचडी+ (720x1,640 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम शामिल है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.85 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं, जिसमें से एक मैक्रो कैमरा और दूसरा पोट्रेट कैमरा है। इसमें AI लेंस भी दिया गया है।
सेल्फी औक वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो पोवा में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा में f/2.0 लेंस और एआई सेल्फी कैमरा, एआई ब्यूटी, वाइड सेल्फी, नाइट पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर और एआर शॉट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
स्टोरेज के लिए टेक्नो पोवा में 64 जीबी औरर 128 जीबी विकल्प मिलता है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट 256 जीबी तक है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर्स कीबात करें, तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
टेक्नो पोवा में 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 171.23x77.57x9.4mm और भार 215.5 ग्राम है।