Tecno POP 9 सीरीज किफायती सेगमेंट में जल्द होगा लॉन्च, 5G मॉडल भी आएगा!

नई Tecno POP 9 सीरीज के अक्टूबर 2024 में पेश होने की उम्मीद की जा रही है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 8 अगस्त 2024 18:47 IST
ख़ास बातें
  • Tecno POP 9 सीरीज में एक 4G और एक 5G मॉडल हो सकता है
  • KL4h और KL8h मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटाबेस में देखे गए फोन
  • POP 8 के समान स्पेसिफिकेशन के साथ आ सकता है POP 9 4G मॉडल

Tecno Pop 8 (ऊपर तस्वीर में) को इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था

Photo Credit: Tecno

Tecno अपनी नई POP 9 सीरीज पर कथित तौर पर काम कर रहा है। सीरीज दो मॉडल होंगे, जिन्हें IMEI डेटाबेस में देखा गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Tecno का लक्ष्य POP 9 सीरीज के साथ किफायती फोन बाजार में अच्छी पोजीशन हासिल करना है। POP 9 सीरीज में 4G के साथ एक 5G मॉडल शामिल हो सकता है। बताया जा रहा है कि इसके 4G मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स Tecno POP 8 के समान होंगे।

Tecno POP 9 सीरीज के एक 4G और एक 5G मॉडल को क्रमश: KL4h और KL8h मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटाबेस में देखा गया है। Tecno के POP 9 4G स्मार्टफोन में कथित तौर पर POP 8 के समान स्पेसिफिकेशन होंगे, जिसे भारत में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। बता दें कि इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है और इसे देश में एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया गया था। Tecno POP 9 5G की बात करें तो यह 4G वर्जन से काफी अलग हो सकता है। डेटाबेस लिस्टिंग को पहली बार गिज्मोचाइना द्वारा देखा गया था।

नई POP 9 सीरीज के अक्टूबर 2024 में पेश होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, Tecno ने अभी तक इस सीरीज के मॉनिकर या इसकी किसी प्रकार की अन्य जानकारी की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। ऐसे में इसे केवल एक लीक समझना बेहतर होगा।

बता दें कि Tecno POP 8 को इस साल जनवरी में भारत में 6,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.56 इंच की HD+ Dot-in IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.69mm, चौड़ाई 75.6mm और मोटाई 8.55mm है। फोन Splash Resistant (IPX2) से लैस है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो पर बेस्ड HiOS 13.0 पर काम करता है। इस फोन में 8GB LPDDR4x RAM और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Tecno Pop 8 में ƒ/1.85 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल AI रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में ƒ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल है। यह स्मार्टफोन Gravity Black, Mystery White और Alpenglow Gold कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अन्य फीचर्स में DTS टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Tecno Pop 9, Tecno Pop 9 4G, Tecno Pop 9 5G
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung के Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge में मिल सकता है Exynos 2600 चिपसेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. अब बिहार पुलिस बनेगी Digital Police! FIR से लेकर सबूत तक होगा ऑनलाइन
  2. Honor की Magic 8 सीरीज के लॉन्च की तैयारी, 4 मॉडल हो सकते हैं शामिल
  3. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के खिलाफ कोर्ट जा सकती हैं बड़ी गेमिंग कंपनियां
  4. Samsung के Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge में मिल सकता है Exynos 2600 चिपसेट
  5. itel ZENO 20 भारत में लॉन्च: 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले, कीमत Rs 5,999 से शुरू
  6. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा
  7. सस्ते PC और लैपटॉप पर भी चलेंगे जबरदस्त ग्राफिक्स वाले गेम्स, भारत में लॉन्च हो रहा है Nvidia Geforce NOW
  8. OnePlus Ace 6, Realme Neo 8 में होगी करीब 8,000mAh बैटरी, हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  9. Honor Magic V Flip 2: लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, जानें कीमत
  10. भारत के बाहर विदेशों में कैसे उपयोग करें UPI ऐप, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.