Tecno Pop 5 Pro भारत में सस्ती कीमत में लॉन्च हो गया है। Tecno की पॉप सीरीज का यह एक और किफायती स्मार्टफोन है जो Tecno Pop 5 LTE के बाद लॉन्च किया गया है। Tecno Pop 5 Pro में 6.52 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले है जिसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। फोन में 6,000mAh की विशाल बैटरी है और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 14 रीजनल लैंग्वेज और Android 11 के गो एडिशन का सपोर्ट है। इसमें IPX2 रेटिंग भी दी गई है।
Tecno Pop 5 Pro price in India, availability
Tecno Pop 5 Pro का भारत में प्राइस 8,499 रुपये है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है। कंपनी ने इसे 3 कलर वेरिएंट्स में उतारा है जो हैं- डीप सी लस्टर, आईस ब्लू और स्काई स्यान। इसे कंपनी के रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। अभी फोन को कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे Amazon और Flipkart पर लिस्ट नहीं किया गया है।
Tecno Pop 5 Pro specifications
Tecno Pop 5 Pro डुअल सिम फोन है जो Android 11 Go Edition पर आधारित HiOS 7.6 पर ऑपरेट करता है। इसमें 6.52 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले है जिसमें 269ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह 120Hz के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसके प्रोसेसर के बारे में डीटेल्स नहीं दी हैं। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और AI पोट्रेट मोड के अलावा HDR मोड जैसे फीचर्स भी हैं। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमें फ्रंट फ्लैश भी है।
टेक्नो पॉप 5 प्रो में 6,000mAh की बैटरी है जो कंपनी के अनुसार, 54 घंटे का टॉकटाइम देती है और 120 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है। बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड भी दिया गया है। फोन में HiOS की खास फीचर्स जैसे स्मार्ट पैनल 2.0, किड्स मोड, सोशल टर्बो, डार्क थीम, पीक प्रूफ, वॉयस चार्जर और एंटी थेफ्ट अलार्म आदि भी हैं।