स्वाइप टेक्नोलॉजीज़ ने अपने बजट स्मार्टफोन एलीट 2 का अपग्रेड स्वाइप एलीट 3 लॉन्च किया है। 4जी वीओएलटीई फ़ीचर से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपये है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट
फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। फोन स्पेस ग्रे और शैंपेन गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इंडस ओएस पर चलता है।
स्वाइप एलीट 3 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9832 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
कैमरे की बात करें तो
पुराने वेरिएंट की तरह स्वाइप एलीट 3 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी है। डिवाइस का डाइमेंशन 142.1x72.1x9.1 मिलीमीटर है और वज़न 172.5 ग्राम।
4जी वीओएलटीई के अलावा स्वाइप एलीट 3 स्मार्टफोन में वाई-फाई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। प्रॉक्सिमिटी और जी सेंसर भी इस फोन का हिस्सा हैं। स्वाइप एलीट 3 में 12 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। वहीं, ओपेरा मिनी ब्राउज़र पहले से इंस्टॉल होगा।