Sony Xperia XZ Premium में कितना दम? पहली झलक

गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया Sony Xperia XZ Premium आम ग्राहकों को 12 जून से 59,990 रुपये में मिलेगा। अमेज़न डॉट इन पर हैंडसेट को प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च इवेंट के बाद गैजेट्स 360 को Sony के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ वक्त बिताने का मौका मिला। पहली नज़र में हमें यह हैंडसेट कैसा लगा? आइए आपको बताते हैं।

Sony Xperia XZ Premium में कितना दम? पहली झलक
ख़ास बातें
  • एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा
  • स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है
  • Sony Xperia XZ Premium आम ग्राहकों को 12 जून से 59,990 रुपये में मिलेगा
विज्ञापन
नाम में क्या रखा है? ये कहावत तो आपने सुनी होगी। लेकिन सोनी ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम के नाम में बहुत कुछ है। खासकर 'प्रीमियम' में। इसलिए फ़ीचर भी फ्लैगशिप स्तर वाले दिए गए हैं। स्मार्टफोन में पहली बार 4के एचडीआर डिस्प्ले। 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता। भारतीय मार्केट के लिए पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर वाला हैंडसेट। और 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस रिफलेक्टिव 'लूप सर्फेस' डिज़ाइन। ये सारे फ़ीचर हैंडसेट के नाम और कुछ हद तक कीमत की औचित्य साबित करते हैं। गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया Sony Xperia XZ Premium आम ग्राहकों को 12 जून से 59,990 रुपये में मिलेगा। अमेज़न डॉट इन पर हैंडसेट को प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च इवेंट के बाद गैजेट्स 360 को Sony के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ वक्त बिताने का मौका मिला। पहली नज़र में हमें यह हैंडसेट कैसा लगा? आइए आपको बताते हैं।


Sony Xperia XZ Premium डिज़ाइन

शुरुआत Sony Xperia XZ Premium की डिज़ाइन से। फ्रंट पैनल आपको सोनी की एक्सपीरिया सीरीज़ के पुराने फोन की याद दिलाएगा। स्क्रीन के ऊपर 'ग्लास लूप सर्फेस' है। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है। लेकिन इसे अलग पहचान पिछला हिस्सा देता है जो बेहद ही रिफलेक्टिव है। किसी किस्म की भी रोशनी में रियर पैनल आइना होने का एहसास देता है। कुल मिलाकर स्मार्टफोन अब खुद को तैयार करने के काम भी आएगा। वैसे, गंभीरता से कहें तो पहली नज़र में हमें सोनी के इस फोन का ल्यूमिनिस क्रोम कलर वेरिएंट ज़रूरत से ज़्यादा रिफलेक्टिव लगा। हालांकि, कुछ लोगों को लुक पूरी तरह से प्रीमियम लग सकता है। इतना तो तय है कि यह फोन अगर आपके हाथों में होगा तो हर किसी की नज़र एक बार हैंडसेट पर ज़रूर जाएगी।
 
sony xperia xz premium rear gadgets360

फोन हाथों में बहुत ही आसानी से फिसल जा रहा था। इसके अलावा ऊंगलियों के निशान भी खटकते हैं, यानी एहतियात बरतने और बार-बार सफाई के अलावा आपके पास कोई चारा नहीं है। संभवतः बैक कवर काम आ जाए। लेकिन इससे फोन का लुक छिप सा जाएगा।

फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे दायें किनारे पर बीच में जगह मिली है जहां पर आमतौर पर पावर या वॉल्यूम रॉकर होते हैं। और यही पावर बटन भी है। सेटअप में कुछ नया नहीं है। सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 और सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड जैसे हैंडसेट में हम इस सेटअप से पहले ही रूबरू हो चुके हैं। स्मार्टफोन के साथ बिताए सीमित समय में हमने पाया कि फिंगरप्रिंट सेंसर ने तेजी से काम किया। पोज़ीशन की वजह से इस तक पहुंच पाना भी आसान था। इसके ठीक ऊपर वॉल्यूम बटन हैं। टॉप पर 3.5 एमएम जैक है और निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट। दायें किनारे पर तस्वीरें कैपचर करने के लिए एक अलग बटन दिया गया है। बायें किनारे पर सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट हैं।

7.9 मिलीमीटर मोटाई वाला यह फोन हाथों में फिट बैठता है, लेकिन थोड़ा वज़नदार (191 ग्राम) होने का एहसास देता है। वज़न के कारण आपके लिए इसे हमेशा हाथों में रखना आसान नहीं होगा। वैसे, हम लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने के बाद ही सहूलियत और दिक्कतों के बारे में ज़िक्र करना चाहेंगे। इसके लिए आपको हैंडसेट के रिव्यू का इंतज़ार करना होगा।
 

Sony Xperia XZ Premium डिस्प्ले

लॉन्च इवेंट में कंपनी ने हैंडसेट के डिस्प्ले के बारे में जोर-शोर से बताया। एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम में एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम की तरह 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। इस किस्म के रिजॉल्यूशन में आम तौर पर हैंडसेट में नहीं देखने को मिलते। कंपनी का कहना है कि उसने सोनी ब्राविया टेलीविज़न की 4के एचडीआर तकनीक को छोटे स्क्रीन में पिरो दिया है। पहली नज़र में स्क्रीन पर देखने पर आप चौंकेगे नहीं। क्योंकि आमतौर पर कंटेंट फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन वाले हैं। लेकिन जैसे-जैसे आप फोटो गैलरी या कैमरे से ली गई तस्वीरों को खंगालेंगे 4K एचडीआर तकनीक असर दिखने लगेगा। स्क्रीन पर 4के कंटेंट कितने दमदार लगते हैं ये तो हमें रिव्यू के ज़रिए ही पता चल सकेगा। लेकिन स्क्रीन कलर्स के मामले में बेहद ही विविध है। ब्राइटनेस उपयुक्त है, दिन की रोशनी में पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी। मीडिया इंटरटेनमेंट के लिए यह आपका भरोसेमंद साथी साबित होगा।
 
sony xperia xz premium gadgets 360

 

Sony Xperia XZ Premium कैमरा

अहम खासियतों में डिस्प्ले के बाद बारी आती है कि Sony Xperia XZ Premium के मोशन आई कैमरे की। सोनी द्वारा दिया गया 19 मेगापिक्सल का सेंसर 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। जी हां, मार्केट में मौज़ूद 240 एफपीएस क्षमता वाले स्मार्टफोन कैमरे से भी चार गुना धीमा। इसके लिए कंपनी ने तीन स्तर वाले सीमॉस सेंसर का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन के साथ बिताए सीमित समय में हमने कुछ स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किए। आउटपुट ने हमें प्रभावित किया। हालांकि, आखिरी फैसला रिव्यू के लिए छोड़ेंगे। स्लो मोशन मोड को कैमरा ऐप के अंदर एक्टिवेट करने के लिए टॉगल है। आपके पास दो विकल्प रहेंगे। आप चाहें तो पूरे वीडियो को स्लो मोशन में रिकॉर्ड करें। या फिर किसी आम वीडियो में बीच-बीच अपनी चाहत के हिसाब से स्लो-मोशन कैपचर एक्टिवेट कर लें। कैमरा ऐप बेहद ही साधारण है और इस्तेमाल करने में आसान है। इसमें मैनुअल, सुपीरियर ऑटो, पनोरमा और 4के वीडियो जैसे मोड मौज़ूद हैं। फ्रंट कैमरे का सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो सेल्फी और वीडियो चैटिंग के काफी होगा।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। लेटेस्ट प्रोसेसर के कारण इसपर किसी एक्टिविटी में दिक्कत नहीं हुई। ऐप ने तेजी से रिस्पॉन्स दिया। उनके बीच में स्विच करने में भी दिक्कत नहीं आई। प्रोसेसर की जुगलबंदी 4 जीबी रैम से है। आम इस्तेमाल में हमें नहीं लगता कि कोई दिक्कत आनी चाहिए। हालांकि, असली परफॉर्मेंस का अंदाजा बेंचमार्क नतीजों के बाद ही लग पाएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जो आम यूज़र के लिए काफी है। लेकिन ज़रूरत और की है तो 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
 
sony xperia xz premium gadgets360

डुअल सिम (नैनो सिम) वाला एक्सपीरिया एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। यह 4जी वीओएलटीई से लैस है। इसमें हाई-रेज़ ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। बैटरी 3230 एमएएच की है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी खपत पर नज़र रखने के लिए स्टेमिना मोड भी है। लेकिन स्क्रीन साइज़ और उसकी रिज़ॉल्यूशन को देखते हुए बैटरी क्षमता को लेकर अभी थोड़ा संशय है। जो शायद रिव्यू में बैटरी लाइफ टेस्ट के दौरान दूर हो जाए। फोन के साथ कंपनी एक क्विक चार्जर भी दे रही है। इसके बारे में 45 मिनट में बैटरी को 60 फीसदी चार्ज करने का दावा किया गया है। स्मार्ट एक्शन्स, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस जैसे आम सोनी फ़ीचर भी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

 

हमारे विचार

Sony के इस फोन के नाम में ही प्रीमियम है तो चुनौती भी मार्केट में मौज़ूद आईफोन 7 प्लस, एलजी जी6, गूगल पिक्सल एक्सएल और सैमसंग गैलेक्सी एस8+ जैसे हैंडसेट से ही है। कम से कम कीमत के लिहाज से तो Sony Xperia XZ Premium ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। आने वाले समय में इसे भारतीय मार्केट में वनप्लस 5 और शाओमी मी 6 जैसे हैंडसेट से भी चुनौती मिलेगी जो इससे बेहद ही सस्ते में उपलब्ध होंगे। और ये भी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस हैं। अब सवाल कि क्या यह वाकई में एक दमदार हैंडसेट है। क्या इतना पैसा खर्चना फायदे का सौदा होगा? पहली नज़र में हम यही कहेंगे कि यह दिखने में अलग है और स्टाइलिश भी। कैमरा और डिस्प्ले इसके दावेदारी को मज़बूती देते हैं। परफॉर्मेंस पर कोई भी फैसला सुनाना, रिव्यू के बाद ही सही होगा। ऐसे में हम आपको चंद दिनों के लिए इंतज़ार करने के लिए कहेंगे। लेकिन आप चाहें तो प्री-ऑर्डर बुकिंग करने कंपनी द्वारा दिए जा रहे कुछ लुभावने ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

ज्ञात हो कि लॉन्च इवेंट के लिए हमारे संवाददाता का खर्च सोनी इंडिया ने उठाया है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good build quality, water resistant
  • 4K HDR display
  • Doesn’t overheat under stress
  • Very good cameras
  • कमियां
  • Fiddly SIM card tray
  • Bulky and dated design
  • Chrome version is an acquired taste
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा19-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3230 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन2160x3840 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »