Sony Xperia 10 III Lite स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से जापानी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च हुए Sony Xperia 10 III मॉडल का ही टॉन-डाउन वर्ज़न है। सोनी एक्सपिरिया 10 III लाइट फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से लैस है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 5जी इनेबल फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें 6 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 64 जीबी स्पेस है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Sony Xperia 10 III Lite price, sale
Sony Xperia 10 III Lite की कीमत JPY 46,800 (लगभग 31,600 रुपये) है, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत है। फोन में व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। फोन की सेल
Rakuten Mobile के द्वारा 27 अगस्त से शुरू होगी।
Sony Xperia 10 III Lite specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) सोनी एक्सपीरिया 10 IlI लाइट फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,520 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 64 जीबी स्पेस मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक किया जा सकता है।
फोटोग्राफी व वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Sony Xperia 10 III Lite की बैटरी 4,500 एमएएच की है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का माप 154x68x8.3mm है और भार 169 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ वी5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5जी आदि शामिल है।