Solana Mobile ने अपना पहला स्मार्टफोन हाल ही में पेश किया था। Solana Saga नाम से लॉन्च किया गया ये फोन खासतौर पर web3 के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। प्रोसेसिंग के लिए यह Snapdragon 8+ Gen 1 से लैस होकर आता है। अब इस फोन को कस्टमर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। यानि कि फोन की सेल शुरू हो गई है। इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बता रहे हैं।
Solana Saga Price, Availability
Solana Saga की सेल शुरू हो चुकी है। कंपनी इसके लिए पहले जो प्री-ऑर्डर जारी किया था, अब उन कस्टमर्स को फोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर फोन को लिस्ट किया गया है जहां पर इसके स्पेसिफिकेशंस भी बताए गए हैं। इसकी कीमत 1000 डॉलर (लगभग 82 हजार रुपये) है। फोन के लिए नए प्री-ऑर्डर 8 मई से शुरू होंगे।
Solana Saga Price Specifications
सोलाना सागा में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। प्रोसेसिंग के लिए यह Snapdragon 8+ Gen 1 से लैस होकर आता है। यह एक एंड्रॉयड फोन है। इसे खासतौर पर web3 के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन में सोलाना मोबाइल स्टैक भी देखने को मिलेगा। सोलाना मोबाइल स्टैक में विभिन्न प्रकार के टूल और फीचर्स यूजर को मिलते हैं जिसमें सोलाना डी-ऐप्स, ट्रेड टोकन, एनएफटी प्ले ऑन चेन आदि शामिल हैं।
Solana Mobile ने पिछले साल जून में अपना मोबाइल स्टैक अनाउंस किया था। उसी समय इस फोन को भी अनाउंस किया गया था। सोलाना सागा फोन में मिलने वाला सोलाना मोबाइल स्टैक एक एंड्रॉयड फ्रेमवर्क है जो सोलाना वॉलेट और ऐप्स के लिए काम करता है। इस फोन में यूजर को Solana dApp Shop नामक फीचर भी मिलेगा जिसमें सभी Solana dApps को एक ही जगह पर पाया जा सकेगा। इसकी मदद से यूजर सोलाना ईकोसिस्टम से जुड़ सकेंगे, अपने फेवरेट ऐप्स को इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो सोलाना क्रिप्टो को मोबाइल से जोड़ दिया गया है जिससे इसके ईकोसिस्टम तक पहुंच अब और आसाना हो जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें