किसी भी स्मार्टफोन यूज़र के लिए बैटरी लाइफ सबसे अहम प्रॉपर्टी है। जितनी ज्यादा बड़ी बैटरी, स्मार्टफोन के रनिंग टाइम बढ़ने की उम्मीद उतनी ज्यादा होती है।
हालांकि, हम पहले भी कई बार कह चुके हैं कि सिर्फ ज्यादा एमएएच की बैटरी होने से स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बेहतर नहीं हो जाती। इसके बारे में ज्यादा विस्तार से हमारे रिव्यू में पढ़ सकते हैं।
एक बात का ध्यान रखें कि बैटरी साइज बढ़ने के कारण स्मार्टफोन का वजन भी बढ़ जाता है। फोन खरीदने से पहले उसके टॉक टाइम और स्टैंडबाय टाइम के बारे में भी जान लें।
आज हम आपको उन स्मार्टफोन से रुबरु करवाएंगे जो 5000 एमएएच या फिर उससे ज्यादा बड़ी बैटरी है।
जियोनी मैराथन एम5
जियोनी मैराथन एम5 3010 एमएएच पावर की दो बैटरी के साथ आता है, यानी कुल बैटरी पावर 6020 एमएएच। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट की बैटरी 4 दिन तक चल जाएगी। इसकी कीमत 17,999 रुपये है और यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है।
सेल्कॉन मिलेनिया क्यू5के पावर सेल्कॉन मिलेनिया क्यू5के पावर को बड़ी बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन कहा जा सकता है। 5000 एमएएच की बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन को 5,222 रुपये में लॉन्च किया गया था।
जियोनी मैराथन एम4 जियोनी मैराथन एम4 को भारत में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। यह भी 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। रिव्यू के दौरान हम इस हैंडसेट की बैटरी परफॉर्मेंस से संतुष्ट हुए थे।
विकेडलीक वैमी टाइटन 4 विकेडलीक वैमी टाइटन 4 स्मार्टपोन को इस साल फरवरी महीने में 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह 5330 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह 43 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी और 3जी नेटवर्क पर 28 घंटे तक का और 2जी नेटवर्क पर 31 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।
ओकीटेल के10000 चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओकीटेल ने नया स्मार्टफोन पेश किया है जो 10000 एमएएच की बैटरी से लैस है।
ओकीटेल के10000 रिवर्स चार्ज़िंग को सपोर्ट करता है, यानी इसका इस्तेमाल पावरबैंक के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ओकीटेल के10000 स्मार्टफोन की बैटरी तीन आईफोन 6एस प्लस स्मार्टफोन को चार्ज कर सकती है।
आसुस ज़ेनफोन मैक्स आसुस ज़ेनफोन मैक्स की सबसे बड़ी खूबी 5000 एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन को पावरबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
ब्लू स्टूडियो एनर्जी 2 एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले
ब्लू स्टोडियो एनर्जी 2 स्मार्टफोन को इस साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 20 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
फिलिप्स सेफायर लाइफ वी787फिलिप्स सेफायर लाइफ वी787 में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) स्क्रीन है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 441 पीपीआई। इस हैंडसेट का रैम और प्रोसेसर सेफायर एस616 वाला है, हालांकि यह 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है।