जैसे-जैसे 'कम कीमत में बेहतर फीचर' की चाहत बढ़ी है, वैसे ही कंपनियों ने स्मार्टफोन के डिज़ाइन, डिस्प्ले के साथ-साथ अन्य हार्डवेयर खूबियों पर भी ध्यान देना शुरू किया है। आज भारतीय बाज़ार में स्मार्टफोन को स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत के आधार पर खरीदा जा रहा है। यूज़र स्मार्टफोन खरीदने से पहले से रैम, कैमरे की गुणवत्ता, स्टोरेज और बजट तय कर रहे हैं।
जिन यूज़र की प्राथमिकता, फोन का हेवी इस्तेमाल, गेम खेलना आदि है, उन्हें ज़रूरत पड़ती है ज्यादा रैम की। जिन्हें फोन को सिर्फ कॉलिंग या छिटपुट इंटरनेट का इस्तेमाल करना हो, उनके लिए कम रैम भी काम कर जाते हैं। कंपनियों ने मुकाबले में खुद को आगे रखने के लिए बजट में ज्यादा रैम देना शुरू कर दिया है। ज्यादातर कंपनियां एक ही मॉडल को दो या तीन रैम विकल्पों में उतार रही हैं। मसलन, 2 जीबी रैम, 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम। रैम के साथ-साथ स्टोरेज विकल्प भी अलग-अलग हैं। 32 जीबी, 64 जीबी व 128 जीबी।
बजट फोन में ज्यादा रैम की ज़रूरत को भुनाया है मोटोरोला, पैनासोनिक, कूलपैड जैसे ब्रांड ने, जो यूज़र को कई अन्य फीचर के साथ बजट रेंज में 4 जीबी रैम दे रहे हैं। बढ़ी हुई रैम को 'रामबाण' तो नहीं माना जा सकता है लेकिन फोन के हेवी इस्तेमाल के दौरान 4 जीबी रैम आपको सहूलियत देते हैं। फोन ज्यादा अटकता नहीं है और मल्टी-टास्किंग आसान हो जाती है। आज बात 4 जीबी रैम वाले ऐसे स्मार्टफोन की, जिनकी कीमत 10,000 रुपये या इसके भीतर है:
10.or G (64GB)
कंपनी ने
10.or G को भारत में दो नए रैम और स्टोरेज आधारित वेरिएंट में पेश किया था। लॉन्च के समय इस फोन के 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये थी। जबकि 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब
अमेज़न इंडिया पर 4 जीबी रैम वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 10.or G की सबसे अहम ख़ासियत है इसका डुअल कैमरा सेटअप, जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ़ एक 16 मेगापिक्सल कैमरा है जो बेहतर सेल्फी लेने के लिए फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, डुअल सिम सपोर्ट वाले 10.or G में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले है और फोन में स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 10.or G का डाइमेंशन 155x76x8.5 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।
Moto G5S
13,999 रुपये में लॉन्च किए गए
Moto G5S की कंपनी ने न सिर्फ कीमत घटाई, बल्कि इसे नए अवतार में भी उतारा। अब यह स्मार्टफोन 9,999 रुपये कीमत वाला है। ध्यान रहे, कंपनी ने मोटो जी5एस को मोटो जी5एस प्लस के साथ लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है रियर कैमरे। मोटो जी5एस में एक सिंगल रियर कैमरा सेटअप (16 मेगापिक्सल सेंसर) दिया गया है। स्मार्टफोन को कंपनी ने 'special edition of the Moto G5 series' नाम दिया था। फोन के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन से लैस है। Moto G5S की अन्य खासियतों में शामिल है 'वाटर रीपेलैंट नैनो-कोटिंग'। यानी हैंडसेट धूल के कण से सुरक्षित रहता है। स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के लिए टर्बोपावर चार्जिंग दी गई है।
मोटो जी5एस में 5.2 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।
इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश व फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा बेस्ट शॉट, प्रोफेशनल मोड, बर्स्ट मोड, ऑटो एचडीआर, पैनोरमा, वीडियो स्टेबिलाइज़ेशन, स्लो मोशन वीडियो जैसे फ़ीचर भी हैं। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस हैं। फोन सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है लेकिन चुनिंदा बाज़ारों में इसका डुअल सिम वेरिएंट भी पेश किया जाएगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। फोन का डाइमेंशन 150×73.5×9.5 मिलीमीटर और वज़न 157 ग्राम है।
Panasonic Eluga Ray Max (64GB)
कंपनी का
एलुगा रे मैक्स गोल्ड व रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है। पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स की ऑनलाइन कीमत 8,699 रुपये है। स्मार्टफोन डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसके साथ मौज़ूद है डुअल एलईडी फ्लैश। फ्रंट पैनल पर फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जैसा कि हमने आपको पहले बताया एलुगा रे मैक्स के लिए आपको 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। आप चाहें तो 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 3000 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं।
Smartron srt.phone 64GB
स्मार्ट्रोन एसआरटी.फोन के स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट पेश किए गए थे एक वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज वाला, जिसकी कीमत तब 12,999 रुपये थी। वहीं, दूसरा 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट जो 13,999 रुपये में आया था। अब
फ्लिपकार्ट पर फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट 8,799 रुपये का है।
स्मार्ट्रोन एसआरटी.फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के बारे में हमने आपको पहले ही बताया। कई यूज़र यह जानकर निराश होंगे कि फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए जगह नहीं है। हालांकि, कंपनी यूज़र टी क्लाउड पर अनलिमिटेड स्टोरेज देगी। हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा।
रियर कैमरा एफ/2.0 अपर्चर, फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और बीआईएस सेंसर से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिएवाइड एंगल सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं।
Coolpad Note 6
Coolpad Note 6 ने मई 2018 में भारतीय बाज़ार में दस्तक दी थी। यह दो स्टोरेज विकल्प में आता है - 32 जीबी व 64 जीबी। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है। यानी, 10,000 रुपये के भीतर आपको इस फोन में भी 4 जीबी रैम मिल जाएंगे। डुअल सिम वाला Coolpad Note 6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में काम करता है ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। साथ देने के लिए मौज़ूद हैं एड्रेनो 505 जीपीयू और 4 जीबी रैम। फोन में फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है, जिनमें 8+5 मेगापिक्सल की जुगलबंदी है। बैक में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है।
Coolpad Note 6 हैंडसेट 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में आया है। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन को पावर देती है 4070 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का कुल वज़न 170 ग्राम है।