Flipkart Big Shopping Days Sale: फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज़ सेल का आगाज़ हो चुका है। Flipkart Sale में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी समेत कई अन्य प्रोडक्ट पर शानदार डील्स और ऑफर्स मिल रहे हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल 5 दिसंबर 2019 तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की इस सेल में एचडीएफसी बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट (सर्वाधिक 1,250 रुपये) का डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए कम से कम 4999 रुपये की खरीदारी करनी होगी। बता दें कि पांच दिनों की इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपकरणों पर कई सारे एक्सचेंज ऑफर और नो-कोस्ट ईएमआई पेमेंट ऑप्शन दिए जा रहे हैं। हमने Flipkart's Big Shopping Days Sale में दी जा रही कई सारी डील में से आपके लिए कुछ बेस्ट ऑफर्स चुनकर निकाले हैं।
रेडमी नोट 7 प्रोइस हफ्ते जारी फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डे सेल में शाओमी का रेडमी नोट 7 प्रो (4 जीबी, 64 जीबी) 10,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है जिसकी एमआरपी 15,999 रुपये है। अक्टूबर महीने से ही भारत में मोबाइन फोन के दामों में कमी आई है। जिससे रेडमी नोट 7 प्रो की शुरुआती कीमत भी 11,999 रुपये हो गई है। आप एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 10 फीसद इंस्टेंट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं। साथ ही अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर आपको 10800 रुपये की अतिरिक्त छूट मिले जाएगी।
कीमत:
10,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये)रियलमी 5 प्रोFlipkart's Big Shopping Days sale में रियलमी 5 प्रो पर वैसे तो कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है पर आप इस फोन का भुगतान ऑनलाइन करते हैं तो इस पर 1,000 रुपये बचा सकते हैं। अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो फोन की लिस्टेड कीमत पर 10,800 रुपये तक की छूट मिलेगी। बता दें कि रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है, इसके अलावा फोन में 4 जीबी रैम भी मिल रही है।
कीमत:
11,999 रुपये (डिस्काउंट के बाद )वीवो जे़ड1 प्रोइस हफ्ते जारी फिल्पकार्ट बिग डे सेल में वीवो जे़ड1 प्रो 12,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इस फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरज मिलेगी। अगर आप अपना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको इस वीवो फोन पर 10,800 रुपये की छूट मिलेगी। एचडीएफसी कार्ड धारक अगर रेगुलर या ईएमआई लेनदेन करते हैं तो उनको इस फोन पर 10 फीसद का इंस्टेंट डिसकाउंट भी मिलेगा। कुछ खास क्रेडिट कार्ड के साथ नो कोस्ट ईएमआई भुगतान का विकल्प भी दिया जा रहा है।
कीमत:
12,990 रुपये (एमआरपी 15,990 रुपये )रेडमी के20फ्लिपकार्ट की इस सेल में शाओमी का जानामाना फोन रेडमी के20 199,99 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये) की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। बता दें कि इसी कीमत पर कुछ समय पहले शाओमी की लिमिटेड पीरियड सेल में यह फोन मिल रहा था। अगर उस समय आपने खरीदने का मौका गंवा दिया था तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।
कीमत:
19,999 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये )सैमसंग गैलेक्सी एस9सैमसंग का गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन 27,999 रुपये की कम कीमत पर दिया जा रहा है। जबकि इस फोन की एमआरपी 62,500 रुपये है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग का एक्सीनॉस 9810 चिपसेट है। साथ ही 4 जीबी रैम भी है। फोन में सिंगल 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
कीमत :
27,999 रुपये (एमआरपी 62,500 रुपये )