स्मार्टफोन आज का तारीख में दुनिया के सबसे लोकप्रिय कैमरा डिवाइस बन गए हैं। ये हमेशा आपके पास रहते हैं। इन्हें इस्तेमाल करना आसान है और साथियों के साथ फोटो शेयर करना भी चुटकियों में हो जाता है। कैमरे की तुलना में स्मार्टफोन को अपने पास रखना ज्यादा आसान है और तस्वीरों की क्वालिटी में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। इन दिनों मिलने वाले ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन शानदार तस्वीरें ले सकते हैं। हालांकि, यह सब बहुत हद तक यूज़र पर भी निर्भर करता है।
सिर्फ हाई-एंड स्मार्टफोन खरीदने से बात नहीं बन जाती। फोटोग्राफी एक तकनीक है, चाहे आप कैमरा फोन का ही इस्तेमाल क्यों ना कर रहे हों। अगर आप स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने की तकनीक में सुधार करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आएंगे।
गैजेट्स 360 ने स्वतंत्र फोटो पत्रकार संजय ऑस्ता से बात की जिन्होंने स्मार्टफोन से शानदार तस्वीरें लेने के लिए कुछ टिप्स दिए। इन टिप्स के अलावा ऑस्ता ने जोर देकर कर कहा कि फोटोग्राफी के दौरान आप कुछ सिद्धांतों को बिल्कुल नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते, चाहे स्मार्टफोन से ही फोटो क्यों ना खींच रहे हों। शानदार फोटोग्राफी के लिए इन टिप्स का हमेशा ख्याल रखें।
1. एचडीआर मोड का कब इस्तेमाल करेंक्या आप एक ही फ्रेम में ब्राइट और डार्क एरिया की तस्वीर लेना चाह रहे हैं? ऑस्ता का सुझाव है कि एचडीआर (हाई डायनमिक रेंज) मोड का इस्तेमाल करें जो ज्यादा स्मार्टफोन कैमरा ऐप में मौजूद रहता है। उनका कहना है कि इस मोड में तस्वीरों में लाइट ज्यादा बैलेंस रहती है। डिटेल खोते नहीं है, रोशनी वाले ऑब्जेक्ट ज्यादा ब्राइट नहीं नज़र आते और कम रोशनी वाले ज्यादा धुंधले नहीं।
ऐसा करने के लिए, फोन अलग-अलग एक्सपोज़र लेवल पर दो तस्वीरें लेता है। इसके बाद सॉफ्टवेयर इन दोनों तस्वीरें को बैलेंस करके एक सिंगल शॉट का आउटपुट देता है। ऑस्ता का कहना है कि इस मोड का इस्तेमाल ज्यादा कॉन्ट्रास्ट वाली परस्थितियों, जैसे कि दोपहर में आउटडोर फोटो लेने के लिए करें।
2. सेलेक्टिव फोकसिंग / रीफोकसिंग इमेजऑस्ता का कहना है कि फोकस करते वक्त सही ऑब्जेक्ट को चुनना तस्वीर को ज्यादा बेहतर बना सकता है, चाहे वह ऑब्जेक्ट फोरग्राउंड में हो या बैकग्राउंड में। जिन स्मार्टफोन में फोटो खींचने के बाद रीफोकस करने की सुविधा होती है वे आपको प्रयोग करने का मौका देते हैं और उनके कैमरे से ली गई तस्वीरें भी बेहतर आती हैं।
एचटीसी वन ए8 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरे के साथ आता है जो आपको यह एक्शन आसानी से परफॉर्म करने का मौका देता है। लेकिन अन्य स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर की मदद से आप फोकस किए जाने वाले ऑब्जेक्ट को बदल सकते हैं।
3. क्विक लॉन्चडिजिटल कैमरे को ऑन करने और फिर फोटो लेने के बीच काफी वक्त लग जाता है, लेकिन ऐसा स्मार्टफोन के कैमरे के साथ नहीं होता। अगर आपका फोन लॉक हो तो थोड़ा वक्त तो लगता ही है। हालांकि, आज की तारीख में कई फोन इस कमी को दूर करने करने के लिए क्विक लॉन्च फ़ीचर के साथ आते हैं जिनकी मदद से आपका कैमरा फटाफट फोटो खींचने के लिए तैयार हो जाता है।
उदाहरण के तौर पर, सैमसंग गैलेक्सी एस6 और सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज में होम स्क्रीन पर डबल टैप करके सीधा कैमरा ऐप एक्सेस कर सकते हैं। आज की तारीख में ज्यादातर स्मार्टफोन इस तरह के क्विक लॉन्च फ़ीचर से लैस होते हैं। आप भी अपने स्मार्टफोन में क्विक लॉन्च एक्शन की तलाश करें ताकि खास लम्हों को कैमरे में कैद करने से ना चूकें।
4. कैमरा बटनलैंडस्केप मोड में फोटो खींचने के लिए वॉल्यूम बटन या फिर कैमरा बटन का इस्तेमाल करना भी सही कदम है। इसकी मदद से आपके हाथ नहीं हिलेंगे जो अकसर ही टच स्क्रीन इस्तेमाल करने के दौरान होता है। अगर आपके फोन में अलग कैमरा बटन नहीं दिया गया है तो सेटिंग्स में जाकर जांच लें कि क्या आप वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल शटर के तौर पर कर सकते हैं। अगर आपके फोन में यह फ़ीचर भी नहीं है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं। एंड्रॉयड पर कई थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं जो इस फ़ीचर के साथ आते हैं।
5. रोशनीबेहतरीन फोटोग्राफी रोशनी (लाइट) की समझ पर निर्भर करती है। बिना रोशनी के कोई फोटोग्राफी नहीं संभव है, इसलिए रोशनी को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना आना ज़रूरी है।
ऑस्ता ने बताया कि खास किस्म की तस्वीरों के लिए गोल्डन आवर बेहद ही अहम हैं। गोल्डन आवर का मतलब है, सूर्योदय के कुछ देर के बाद का वक्त और सूर्यास्त होने से ठीक पहले का वक्त, ये वक्त लैंडस्केप शॉट के लिए बेहतरीन होते हैं और साथ में स्मारकों की तस्वीर लेने के लिए भी। बीच दिन में ली गई तस्वीरों में ज्यादा रोशनी के कारण लैंडस्केप शॉट खराब हो जाते हैं। कुहासे या फिर बादलों से भरे आसमान फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त नहीं हैं, फिर भी आप बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं।
इस पर ऑस्ता का कहना है, ''कुहासे में पॉर्ट्रेट लेना आसान है क्योंकि छाया नहीं होती है और ज्यादा रोशनी भी नहीं। इसके अलावा कुहासा फोटो को रहस्यमयी बनाना का काम करता है।'' अब एक परस्थिति के बारे में सोचिए, आप पहाड़ों में बने किसी मकान की तस्वीर लेने जा रहे हैं। थोड़े से कुहासे के कारण यह मकान रहस्यमयी लगने लगता है और यह फोटो की खूबसूरती को और बढ़ा देता है। किसी भी किस्म की रोशनी का फायदा उठाने की कोशिश करें, यह प्रकृति से मदद नहीं मिलने पर हाथ खड़े कर देने से बेहतर ही होगा।
6. कम्पोजिशनआसपास देखने पर आप पाएंगे कि हर लम्हा एक शानदार तस्वीर के लिए ही बना है। सबके मुश्किल काम है, फ्रेम को तय करना या फिर कंम्पोज़ करना। ऐसा करने के लिए कुछ बेसिक नियमों का पालन करना होगा। ज्यादातर स्मार्टफोन कैमरा ग्रिड व्यू के साथ आते हैं। इन्हें एक बार इनेबल करने पर आप पाएंगे कि स्क्रीन पर चार लकीरें नज़र आती हैं जो फ्रेम को 9 बराबर हिस्सों में बांटती हैं। रूल ऑफ थर्ड्स कहता है कि आपका सब्जेक्ट एक लाइन पर रहना चाहिए, खासकर ऐसी जगह पर जहां ये लाइन एक दूसरे को कांट रहे हों। ऐसा नहीं है कि आपको इस नियम को हर बार मानना ही पड़ेगा, लेकिन आप फोटोग्राफी में शुरुआत कर रहे हैं तो पाएंगे कि इस नियम का पालन कर आप बेहतर तस्वीरें ले पा रहे हैं।
एक और अहम सुझाव है कि आप तस्वीरों में लाइन का इस्तेमाल करके सब्जेक्ट तक पहुंच सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, आप एक बच्चे की तस्वीर को कंपोज करें जो सीढ़ियों पर बैठा है जहां रेलिंग फ्रेम के दूसरे एज शुरू हो रहा है। ऐसे में तस्वीर आपको लड़के की तरफ खींचती है।
ऑस्ता का कहना है कि बैकग्राउंड का इस्तेमाल भी कहानी बयां करने के लिए किया जा सकता है। एक बिल्डिंग के नीचे बैठे तीन लोगों की तस्वीर को ज़ूम करने के बजाय आप ऐसे भी ज़ूम कर सकते हैं जिससे यह पता चले कि बिल्डिंग गिरने के कगार पर है। इससे तस्वीर देखने वालों को एहसास होगा कि इस जगह पर कभी युद्ध हुआ था या फिर कभी प्राकृतिक आपदा आई थी।
7. वो अहम पलयह टिप्स सबसे कारगर है। एक फोटोग्राफर के अंदर संयम होना बेहद ज़रूरी है। सही वक्त पर तस्वीरें खींचने से एक अच्छी तस्वीर और अद्भुत तस्वीर बीच का अंतर तय हो सकता है। ऑस्ता का कहना है कि तस्वीर में भावना उभर कर आनी चाहिए। और ऐसा तभी संभव है जब तस्वीर को सही वक्त पर क्लिक किया गया हो।
उदाहरण के तौर पर, दो दीवारों के बीच बने रास्ते की तस्वीर बेहद ही साधारण होती है। अगर एक बच्चा किसी एक दीवार पर चढ़कर झांक रहा हो तो तस्वीर अपने आप ज्यादा सजीव बन जाती है। यानी मौके का इंतज़ार करना एक अहम फैसला होता है।
इन बेसिक टिप्स के जरिए आप बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं। हमने इन सुझावों को ध्यान में रखकर सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज से कुछ तस्वीरें लीं जिनका इसका इस्तेमाल इस आर्टिकल में किया गया है। क्या आपके पास भी फोटोग्राफी को लेकर कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स के जरिए हमसे साझा करें।