सैमसंग आने वाले दिनों में मिड-रेंज और बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। ऐसा दावा एक रिपोर्ट में कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से किया गया है। इस रिपोर्ट में उस अधिकारी की पहचान नहीं बताई गई है। अधिकारी ने बताया है कि दक्षिण कोरिया की यह टेक कंपनी 2016 में स्मार्टफोन निर्माण 12 फीसदी तक कम कर देगी।
कोरियन टाइम्स ने कंपनी के एक दूसरे अधिकारी के
हवाले से लिखा कि 12 फीसदी की कटौती का मतलब है कि कंपनी अगले साल में 420-430 मिलियन हैंडसेट का निर्माण केरगी। यह फैसला बहुत हद तक बाज़ार पर निर्भर करता है।
इसका मतलब यह है कि यूज़र मिड-रेंज गैलेक्सी ए और बजट रेंज के गैलेक्सी जे-सीरीज में कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि बर्नस्टीन रिसर्च ने निवेशकों को एक नोट में कहा था, "मिड-रेंज ए सीरीज और लो-एंड जे-सीरीज की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली रहे हैं। हमें शक था कि सैमसंग इन दोनों सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी, लेकिन आंकड़ें बेहद ही चौंकाने वाले हैं।"
इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि कंपनी का अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 के साथ एज वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, यूज़र द्वारा कर्व्ड डिस्प्ले वाला एज मॉडल खासा सराहा जा रहा है।
गौरतलब है कि सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी ए सीरीज का नया हैंडसेट गैलेक्सी ए9 चीन में लॉन्च किया। दक्षिण कोरिया की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने फिलहाल हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 एक प्रीमियम फोन है। यह हाल ही में लॉन्च किए गए
सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2016),
गैलेक्सी ए5 (2016) और
गैलेक्सी ए7 (2016) की तुलना में ज्यादा मजबूत स्पेसिफिकेशन से लैस है।