सैमसंग ने आधिकारिक तौर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी 7एज भारत में लॉन्च कर दिए हैं। पिछले महीने एमडब्ल्यूसी 2016 में
लॉन्च हुए इन दोनों स्मार्टफोन की प्र-बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। सैमसंग के ये स्मार्टफोन 18 मार्च से उपलब्ध होंगे। 17 मार्च तक स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को कंपनी सैमसंग गीयर वीआर हेडसेट बंडल मुफ्त देगी।
भारत में सैमसंग
गैलेक्सी एस7 की कीमत 48,900 रुपये रखी गई है जबकि सैमसंग
गैलेक्सी एस7 एज भारत में 56,900 रुपये में मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन की यह कीमत 32 जीबी वेरिएंट की है। अबी तक 64 जीबी वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।
गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज समसंग की नई कान्सीएर्श़ सर्विस के साथ आते हैं जो माय गैलेक्सी ऐप में उपलब्ध है।
सैमसंग की इस सर्विस के चार मुख्य फायदे हैं। इनमें माय असिस्टेंट (हैप्टिक की तरफ से) की मदद से यूजर फूलों का ऑर्डर, वेब चेक-इन, रिमाइंडर सेट करने जैसी दूसरी सेवा का लाभ ले सकेंगे। सैमसंग सर्विस सेंटर पर जल्द पहुंचना। फोन का पिकअप और ड्रॉप के साथ-साथ रिपेयरिंग की स्थिति में आपके गैलेक्सी एस7 या एस7 एज स्मार्टफोन की जगह दूसरी स्टैंडबाय डिवाइस भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही सैमसंग कस्टमर सपोर्ट पर चैट के जरिये आप गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज से जुड़े हर रोज के सवालों का जवाब भी पा सकेंगे। सैमसंग के मुताबिक, गैलेक्सी एस7 और एस7 एज के ग्राहकों के लिेए यह सर्विस मुफ्त होगी और बाद में इस सर्विस को
गैलेक्सी एस6 और
नोट 5 यूजर के लिए भी लॉन्च की जा सकती है।
उम्मीद के मुताबिक, गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन भारत में सैमसंग के ऑक्टा-कोर एक्सायनस 8890 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। जबकि सैमसंग के ग्लोबल वेरिएंट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट देखा गया था। पिछले गैलेक्सी फोन और गैलेक्सी एस7, एस7 एज में सबसे बड़ा अंतर हाइब्रिड सिम स्लॉट का है जिसका मतलब है या तो आप फोन की स्टोरेज को 200 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं या फिर दूसरी सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 5.1 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल है। दोनों ही एलजी के जी5 स्मार्टफोन की तरह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं, जिससे बिना फोन को टच किये ही टाइम और तारीख जैसे जरूरी नोटिफिकेशन चेक किये जा सकते हैं।
दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो एफ/1.7 अपर्चर और स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इसी अपर्चर के साथ सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस7 और एस7 एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए आईपी68 रेटिंग है।
हालांकि सैमसंग ने अभी तक टचविज़ यूआई के बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन में कैटेगरी 9 के साथ एलटीई सपोर्ट है जो 450 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड जबकि 50 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड देता है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 3000 एमएएच की बैटरी है और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है।