इस साल जुलाई महीने में हम अभी तक लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी एस6 मिनी की तस्वीरों से पहली बार रूबरू हुए थे। उस वक्त हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ था। अब इस स्मार्टफोन को एक
ई-कॉमर्स साइट द्वारा लिस्ट किया गया है जिससे स्पेसफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। इसके अलावा हैंडसेट की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। ऑनलाइन लिस्टिंग इस ओर इशारा करती हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एस6 मिनी को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
ई-कॉमर्स साइट लेट्सटैंगो की लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस6 मिनी में 4.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा और यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 418 जीपीयू और 2 जीबी रैम मौजूद होगा।
गैलेक्सी एस6 मिनी में 15 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई कैट 6., ए-जीपीएस, यूएसबी 3.0, ब्लूटूथ वी4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और वाई-फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें नॉन-रीमूवेबल लिथियम इयॉन बैटरी है।
लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि गैलेक्सी एस6 मिनी में पेपाल सर्टिफाइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ सैमसंग पे सपोर्ट मौजूद रहेगा। इसका डार्क ब्लू कलर वेरिएंट नज़र आ रहा है।
सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस6 के मिनी वेरिएंट को लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस6 को गैलेक्सी एस6 एज के साथ इस साल मार्च में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था। अगर मीडिया रिपोर्ट और सुर्खियों को सही मानें तो कंपनी गैलेक्सी एस7 को लॉन्च करने की तैयारी में है।
सैमसंग गैलेक्सी ने पिछले हफ्ते में 4000 एमएएच से लैस
गैलेक्सी ए9 फैबलेट लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी ए9 एक प्रीमियम फोन है। यह हाल ही में लॉन्च किए गए
सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2016),
गैलेक्सी ए5 (2016) और
गैलेक्सी ए7 (2016) की तुलना में ज्यादा मजबूत स्पेसिफिकेशन से लैस है।