Samsung Galaxy S25 Edge की भारत में कीमत अनाउंस, 256GB प्री-ऑर्डर करने पर मिलेगा 512GB स्टोरेज मॉडल!

Galaxy S25 Edge को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है, वहीं 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है
  • 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है
  • फोन Titanium Silver और Titanium Jetblack कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा
Samsung Galaxy S25 Edge की भारत में कीमत अनाउंस, 256GB प्री-ऑर्डर करने पर मिलेगा 512GB स्टोरेज मॉडल!

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy S25 Edge के इंडिया प्राइस को अनाउंस कर दिया है। कंपनी ने प्री-ऑर्डर लाइव होने की घोषणा करते हुए कुछ ऑफर्स के बारे में भी बताया। शुरुआती ग्राहकों को Galaxy S25 Edge प्री-ऑर्डर करने पर कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिल सकते हैं। Samsung Galaxy S25 Edge की सबसे बड़ी खासियत इसका हल्का वजन और पतला डिजाइन है। फोन 5.8mm मोटा है और सिर्फ 163 ग्राम वजनी है। यह फोन ब्रांड का अब तक का सबसे स्लिम S-सीरीज डिवाइस है। नीचे हम इसकी Galaxy S25 Edge की कीमत, ऑफर और उपलब्धता के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
 

Samsung Galaxy S25 Edge price in India, offers

Galaxy S25 Edge को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है, वहीं 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है। फोन Titanium Silver और Titanium Jetblack कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Galaxy S25 Edge के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है। कुछ ऑफर्स की घोषणा भी की गई है, जिसमें यदि ग्राहक बेस 256GB स्टोरेज मॉडल प्री-ऑर्डर करेंगे, तो उन्हें 12,000 रुपये कीमत का फ्री अपग्रेड मिलेगा, यानी उन्हें 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा, 9 महीनों तक के लिए No-Cost EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन Samsung India की वेबसाइट के साथ देश के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
 

Samsung Galaxy S25 Edge specifications

Samsung Galaxy S25 Edge Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चलता है। Samsung ने ग्राहकों से वादा किया हैकि फोन में सात जनरेशन के OS अपग्रेड्स और सात वर्षों के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। Samsung स्मार्टफोन में 6.7-इंच Quad HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1Hz से 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने का काम Corning Gorilla Glass Ceramic 2 प्रोटेक्शन का है। स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट की ओर आते हैं। Samsung Galaxy S25 Edge में f/1.7 अपर्चर,OIS और 2x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। मेन कैमरा के साथ एक f/2.2 अपर्चर सपोर्टेड 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल किया गया है। कंपनी का कहना है कि मेन सेंसर लो-लाइट में Galaxy S25 के मुकाबले 40% ज्यादा ब्राइट आउटपुट दे सकता है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा ऑटोफोकस के साथ मैक्रो शॉट्स कैप्चर करने में सक्षम है। फ्रंट में 12MP का शूटर दिया गया है। यह कैमरा 8K 30fps और 4K 60fps रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S25 Edge अन्य S-सीरीज स्मार्टफोन्स के समान AI फीचर्स का एक सूट लेकर आता है। इसमें Circle to Search, Call Transcript, Writing Assist और Drawing Assist जैसे AI टूल्स शामिल हैं। साथ ही Google की Gemini AI और Multimodal एजेंट्स भी इंटीग्रेट किए गए हैं, जो टेक्स्ट, स्पीच, इमेज और वीडियो को इंटरप्रेट कर सकते हैं।

Galaxy S25 Edge में 3900mAh बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग, Qi वायरलेस चार्जिंग और Wireless PowerShare को सपोर्ट करती है। फोन में IP68 रेटेड बिल्ड मिलता है और साथ ही इसमें री-डिजाइन्ड वाइपर चेंबर कूलिंग शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, USB-C पोर्ट और GLONASS जैसे सभी फीचर्स शामिल हैं। स्मार्टफोन का माप 158.2x 75.6 x 5.8mm और वजन 163 ग्राम है।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 ऐलीट
फ्रंट कैमरा12-मेगापिक्सल
रियर कैमरा200-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता3900 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1440x3120 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »