Samsung Galaxy S20, iPhone 11 और OnePlus 7 Pro में कौन बेहतर?

Samsung Galaxy S20 vs iPhone 11 vs OnePlus 7 Pro: सैमसंग गैलेक्सी एस20 अपने दोनों प्रतिद्वंदियों के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स से लैस है। फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा यह फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है।

Samsung Galaxy S20, iPhone 11 और OnePlus 7 Pro में कौन बेहतर?

Samsung Galaxy S20 इन तीनों फोन में अकेला है जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy S20 में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है
  • iPhone 11 में टेलीफोटो लेंस की कमी है
  • OnePlus 7 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है
विज्ञापन
Samsung Galaxy S20 को कंपनी ने आखिरकार लॉन्च कर दिया है। अब जब हम इसके हार्डवेयर और कीमत की जानकारी रखते हैं तो ऐसे में मार्केट में मौजूद इसके प्रतिद्वंदियों के साथ फोन की तुलना करनी तो बनती ही है। यदि सैमसंग के नए फ्लैगशिप लाइनअप की कीमत को देखा जाए तो गैलेक्सी एस 20 मार्केट में पहले से मौजूद लोकप्रिय iPhone 11 और OnePlus 7 Pro से सीधी टक्कर लेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि Galaxy S20 अधिक शक्तिशाली हार्डवेयर और कुछ आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन आईफोन 11 और वनप्लस 7 प्रो को कम नहीं आंका जा सकता। ऐसे में हम आपको यहां इन तीनों स्मार्टफोन के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं।
 

Samsung Galaxy S20 vs iPhone 11 vs OnePlus 7 Pro price

सैमसंग गैलेक्सी एस20 5G वेरिएंट का दाम 999 डॉलर (लगभग 71,100 रुपये ) है। वहीं, इसका 4जी वेरिएंट EUR 899 (लगभग 70,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को क्लाउड ब्लू, क्लाउड पिंक और कॉस्मिक ग्रे रंग के विकल्पों में पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने Galaxy S20 की भारतीय कीमत के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

वहीं, ऐप्पल आईफोन 11 की कीमत भारत में 64,900 रुपये से शुरू है। यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 128 जीबी मॉडल 69,900 रुपये में बेचा जा रहा है और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। आईफोन 11 पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड रंग के विकल्पों में उपलब्ध है।

बात करें OnePlus 7 Pro की तो इस फोन की फिलहाल भारत में कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन मिरर ग्रे, नेब्यूला ब्लू और ऑलमंड रंगों में उपलब्ध है।
 

Samsung Galaxy S20 vs iPhone 11 vs OnePlus 7 Pro specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस20 में 6.2-इंच का इनफिनिटी ओ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। स्क्रीन क्वाडएचडी (1,440x3,200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 563 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। स्क्रीन HDR10 सर्टिफाइड है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। चुनिंदा क्षेत्र में यह फोन सैमसंग एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर के साथ आएगा और चुनिंदा मार्केट में Samsung Galaxy S20 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फोन 8 जीबी रैम (4जी) या 12 जीबी (5जी) रैम और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें iPhone 11 की तो इसमें 6.1-इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। इसमें ऐप्पल के नए ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Apple का दावा है कि नया ए13 बायोनिक चिपसेट दुनिया के किसी भी फोन में मिलने वाले 'सबसे तेज सीपीयू' और 'सबसे तेज जीपीयू' लेकर आता है। आईफोन 11 आईओएस 13 पर चलेगा जिसमें डार्क मोड, साइन इन विथ ऐप्पल और हैपटिक टच सपोर्ट जैसे फीचर हैं।

आखिर में OnePlus 7 Pro की बात करते हैं। इस फोन में क्वाड-एचडी+ रिजॉल्यूशन (1440x3120 पिक्सल) वाला डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में 6.67 इंच की फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और पिक्सल डेनसिटी 516 पीपीआई है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और स्मूथ मल्टी-टास्किंग के लिए 12 जीबी तक रैम हैं।

(पढ़े: Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra लॉन्च, जानें इनके बारे में)
 

Samsung Galaxy S20 vs iPhone 11 vs OnePlus 7 Pro: Cameras

कैमरा डिपार्टमेंट में Samsung Galaxy S20 पिछले वर्ज़न के मुकाबले बड़े अपग्रेड लेकर आया है। गैलेक्सी एस20 में तीन रियर कैमरे हैं। यहां 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है, जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा एफ/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। तीसरा सेंसर 64-मेगापिक्सल का है। इस टेलीफोटो कैमरा का अपर्चर एफ/2.0 है और यह पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सल का सेंसर है।

iPhone 11 की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। जुगलबंदी के लिए 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी है। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है और यह 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट एचडीआर, बेहतर नाइट मोड और इनहांस्ड पोर्ट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं। डुअल रियर कैमरा सेटअप 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। आईफोन 11 में फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है, जो 4K और स्लो-मो वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। अगर आप लैंडस्केप मोड इस्तेमाल करेंगे तो यह वाइडर आउटपुट देगा।

OnePlus 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर वाला मेन कैमरा है। इस कैमरा का अपर्चर एफ/1.6 है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन व इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। सेकेंडरी कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। एफ/ 2.4 अपर्चर वाला यह सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है। इनके साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह फोन फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, लेज़र ऑटोफोकस और कॉन्ट्रास्ट ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। वनप्लस 7 प्रो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 16- मेगापिक्सल वाले Sony IMX471 सेंसर के साथ आता है।
 

Samsung Galaxy S20 vs iPhone 11 vs OnePlus 7 Pro: Battery, More

सैमसंग गैलेक्सी एस20 में एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.1 दिया है। यह फोन डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस साउंड के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 151.7x69.1x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम। फोन में आपको बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन भी मिलेगा। गैलेक्सी एस20 को IP68 का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग (रिटेल बॉक्स में), फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है।

वहीं, बैटरी लाइफ के बारे में ऐप्पल ने कहा है कि यह सिंगल चार्ज में iPhone XR से 1 घंटे ज़्यादा बैटरी लाइफ देगा। फोन का डाइमेंशन 150.9x75.7x8.3 एमएम है और इसका वज़न 194 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, 802.11एएक्स वाई‑फाई 6, ब्लूटूथ और एनएफसी शामिल है।

OnePlus 7 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इसका हिस्सा हैं।  OnePlus 7 Pro की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 30 वॉट की Warp Charge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 5जी बनाम आईफोन 11 बनाम वनप्लस 7 प्रो

  सैमसंग गैलेक्सी एस20 5जी आईफोन 11 वनप्लस 7 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.206.106.67
रिज़ॉल्यूशन1440x3200 पिक्सल828x1792 पिक्सल1440x3120 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो20:9-19.5:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-326516
प्रोटेक्शन टाइप--गोरिल्ला ग्लास
हार्डवेयर
प्रोसेसर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरहेक्सा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलसैमसंग एक्सिनोस 990ऐप्पल ए13 बायोनिकक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
रैम12 जीबी4 जीबी12 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी64 जीबी256 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांनहींनहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडी--
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)1000--
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटनहीं--
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल (f/1.8) + 64-मेगापिक्सल (f/2.0) + 12-मेगापिक्सल (f/2.2)12-मेगापिक्सल (f/1.8) + 12-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल (f/1.6, 1.6-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.4, 1-micron) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2)
रियर ऑटोफोकसहांहांपीडीएएफ और लेज़र ऑटोफोकस
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीदोहरी एलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा10-मेगापिक्सल (f/2.2)12-मेगापिक्सल (f/2.2)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)
फ्रंट ऑटोफोकसहां-नहीं
फ्रंट फ्लैश-हां-
पॉप-अप कैमरा--हां
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडआईओएसएंड्रॉ़यड
स्किनOne UI 2.0-OxygenOS 9.5
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहां-हां
सिम की संख्या222
Wi-Fi Directहां--
लाइटनिंग-हां-
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हांहां
यूएसबी ओटीजी--हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमईसिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरहां--
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
बैरोमीटरहांहां-
3डी फेस रिकग्निशन-हां-
फिंगरप्रिंट सेंसर--हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roaster X, 74,999 रुपये का शुरुआती प्राइस
  2. WhatsApp Upcoming Features: व्हाट्सऐप ला रहा है बड़े काम का फीचर, जल्द सभी चैट में बना सकेंगे इवेंट!
  3. लॉन्च से पहले सामने आया Xiaomi 15 Ultra का Geekbench AI स्कोर, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है फ्लैगशिप
  4. Ola की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बाद AI में बड़ी तैयारी, Krutrim AI लैब होगी लॉन्च
  5. Realme MWC 2025 में पेश करने वाली है 6000mAh बैटरी वाले ये 2 मॉडल्स, ठंडे तापमान में बदलते हैं रंग
  6. Realme P3 Pro के लॉन्च से पहले Rs 4,000 तक सस्ता मिल रहा है P2 Pro स्मार्टफोन, यहां जानें पूरा ऑफर
  7. IT सेक्टर पर AI का असर, Salesforce में सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी
  8. Xiaomi यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन फोन पर सिक्योरिटी और MIUI अपडेट हुआ बंद
  9. WhatsApp जासूसी मामला: पत्रकार सहित 90 यूजर्स हुए थे हैकिंग के शिकार, इस इजरायली कंपनी पर लगा आरोप!
  10. Apple का iPhone 15 बना सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »