सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 5 को भारत में लॉन्च किया है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 के 32जीबी वेरिएंट की कीमत 53,900 रुपये है जबकि 64जीबी वेरिएंट 59,900 रुपये में मिलेगा। गैलेक्सी नोट 5 की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी और इसके लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग सोमवार (07 सितंबर) से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भारत में अपने फ्लैगशिप डिवाइस
सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज+ को भी
लॉन्च किया था। इन दोनों डिवाइस को सबसे पहले अमेरिका में
लॉन्च किया गया था।
(जानिए:
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 बनाम सैमसंग गैलेक्सी नोट 4)
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में 5.7 इंच का क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 515पीपीआई। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7420 प्रोसेसर मौजूद है जिसमें 2.1गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले चार कॉरटेक्स-ए57 कोर और 1.5गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले चार कॉरटेक्स-ए53 कोर शामिल किए गए हैं। हैंडसेट 4जीबी के रैम साथ आएगा।
डिवाइस में एफ/1.9 एपरचर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। होम बटन को दो बार दबाकर कैमरा ऐप खोला जा सकता है। वैसे, होम बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है। डिवाइस में एक लाइव ब्रॉडकास्ट फ़ीचर मौजूद होने की भी बात कही गई।
(जानिए:
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 बनाम सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज+ बनाम आईफोन 6 प्लस बनाम आईफोन 6)
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद नहीं है और यह 3000एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। सैमसंग का कहना है कि डिवाइस की बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। वायर्ड चार्जिंग के जरिए डिवाइस की बैटरी 90 मिनट में फुल चार्ज़ हो जाएगी और वायरलेस चार्जिंग के जरिए 120 मिनट में।
कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में 4जी एलटीई कैट.6 मॉडम होगा। डिवाइस भारत के 4जी एलटीई बैंड को सपोर्ट करेगा। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 के सपोर्ट के साथ आएगा।
लेटेस्ट नोट फैबलेट का डाइमेंशन 153.2x76.1x7.6मिलीमीटर है और वज़न 171 ग्राम। स्मार्टफोन के ब्लैक सेफ़ायर, गोल्ड प्लेटिनम और सिल्वर टाइटेनियम कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे। सैमसंग अपने कस्टमर्स को क्लाउड स्टोरेज वनड्राइव पर 100जीबी का स्पेस मुफ्त मुहैया कराएगी।