Samsung ने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M56 5G लॉन्च कर दिया है। Galaxy M56 5G में 6.73 इंच की फुल एचडी+ sAMOLED+ डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। यहां हम आपको Samsung Galaxy M56 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M56 5G Price
Samsung Galaxy M56 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए भारत में ई-कॉमर्स साइट Amazon और Samsung की ऑफिशियल
वेबसाइट पर 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। बैंक ऑफर में एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 3,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। यह फोन काले और हल्के हरे कलर ऑप्शन में आता है।
Samsung Galaxy M56 5G Specifications
Samsung Galaxy M56 5G में 6.73 इंच की फुल एचडी+ sAMOLED+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिस्प्ले विजन बूस्टर सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन ऑक्टा कोर CPU प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। कंपनी 6 साल के लिए ओएस अपग्रेड और 6 साल के लिए सिक्योरिटी अपग्रेड का वादा करती है। Samsung ने इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो कि 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप के लिए Galaxy M56 5G के रियर में ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि एचडीआर वीडियो का सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन एआई इमेजिंग फीचर्स जैसे कि ऑब्जेक्ट इरेजर, इमेज क्लिपर और एडिट सजेशन का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। डाइमेंशन के मामले में फोन की मोटाई 7.2 मिमी और वजन 180 ग्राम है।