Samsung ने Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Galaxy M16 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। यह MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है और 8GB तक रैम के साथ आता है। हैंडसेट में 50MP का मेन कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, Galaxy M06 5G में भी 6.7-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है, लेकिन यह HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह भी Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। अधिक किफायती हैंडसेट में 50MP डुअल रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy M16 5G, Galaxy M06 5G price in India, availability
Samsung Galaxy M16 5G को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें बेस 4GB+128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 11,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 8GB+128GB वेरिएंट 14,499 रुपये में पेश किया गया है। दूसरी ओर, Samsung Galaxy M06 5G को केवल 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 9,499 रुपये है।
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी Galaxy M16 5G पर 1,000 रुपये का कैशबैक और Galaxy M06 5G पर 500 रुपये का कैशबैक दे रही है। दोनों स्मार्टफोन Amazon.in और
Samsung.com पर ऑनलाइन और देश में अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन
उपलब्ध होंगे।
Samsung Galaxy M16 5G, Galaxy M06 5G specifications
डुअल सिम (हाइब्रिड) सपोर्ट वाले Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G दोनों Android 15 पर चलते हैं, लेकिन अधिक किफायती M06 5G में One UI 6.0, जबकि Galaxy M16 5G में One UI 7 वर्जन मिलता है। दोनों में 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन Galaxy M16 5G में FHD+ AMOLED स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जबकि Galaxy M06 5G में HD+ LCD पैनल मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स तक जाती है। दोनों ही डिवाइस MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलते हैं। Galaxy M16 5G में 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन मिलते हैं, जबकि Galaxy M06 5G में 4GB और 6GB रैम वेरिएंट उपलब्ध है। दोनों स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy M16 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, Galaxy M06 5G में 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy M16 5G में 13MP का फ्रंट कैमरा, जबकि Galaxy M06 5G में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों Samsung स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।