Samsung Galaxy M04 को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नजर आया है, जिससे स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। Samsung के इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-M045F के साथ स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से साफ हो रहा है कि स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा। इसमें एक ऑक्टा-कोर एसओसी और 3 GB RAM मिलेगी। स्मार्टफोन में IMG PowerVR GE8320 GPU है, जिससे यह पता चलता है कि स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 SoC पर बेस्ड होगा। हालांकि मॉडल नंबर इस बात को कंफर्म नहीं करता है कि स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M04 के तौर पर मार्केट में आएगा या नहीं।
Samsung का एक स्मार्टफोन हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-M045F के साथ लिस्टेड पाया गया था। यह स्मार्टफोन कथित तौर पर Samsung Galaxy M04 माना जाता है। बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्टेड स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है और इसमें 3GB RAM दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन के चिपसेट को "ARM MT6765V/WB" के तौर पर लिस्टेड किया गया है।
गीकबेंच लिस्टिंग Samsung Galaxy M04 के मदरबोर्ड को "m04" के तौर पर भी दिखाती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में IMG PowerVR GE8320 GPU होने की भी जानकारी दी गई है। इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि आगामी स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 SoC पर बेस्ड होगा। यह इस बात का भी जानकारी देता है कि स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन की कमी होगी।
इसके अलावा बेंचमार्किंग वेबसाइट से यह भी साफ होता है कि इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.3GHz होगी। सैमसंग SM-M045F ने सिंगल-कोर परफॉर्मेंस पर 86 स्कोर और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस पर 4233 स्कोर बनाए हैं। स्मार्टफोन की कीमत और अधिक स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक पता नहीं है।
इस बीच Samsung ने हाल ही में भारत में Samsung Galaxy M13 5G और Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन पेश किए हैं। दोनों स्मार्टफोन Samsung के रैम प्लस फीचर के साथ आते हैं। Galaxy M13 5G में 5,000mAh की बैटरी आती है, वहीं Galaxy M13 4G वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन 23 जुलाई से Samsung.com, Amazon और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।