Samsung Galaxy J8, Redmi Note 5 Pro और Zenfone Max Pro M1 में कौन बेहतर?

क्या Samsung Galaxy J8, Redmi Note 5 Pro और Zenfone Max Pro M1 का एक अच्छा विकल्प है? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हमने कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर इन तीनों हैंडसेट की तुलना की है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 22 मई 2018 14:13 IST
ख़ास बातें
  • भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग के लिए चुनौतियां बहुत ज़्यादा हैं
  • Samsung Galaxy J8 एक मिड रेंज डिवाइस है
  • Samsung Galaxy J8 का दाम 18,990 रुपये रखा गया है
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग के लिए चुनौतियां बहुत ज़्यादा हैं। ऐसे में कंपनी ने मौज़ूदा चलन की तरह इनफिनिटी डिस्प्ले से लैस चार हैंडसेट उतारने का फैसला किया। इनमें से एक है सैमसंग गैलेक्सी जे8। Samsung Galaxy J8 एक मिड रेंज डिवाइस है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है जो ऑब्जेक्ट और सीन डिटेक्शन में मदद करेगा। कंपनी ने इन फीचर के दम पर असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो जैसे हैंडसेट को चुनौती देने की सोच रही है।

दरअसल, लॉन्च होने के बाद से Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Zenfone Max Pro M1 काफी लोकप्रिय रहे हैं। हर हफ्ते होने वाली सेल में ये हैंडसेट जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। Samsung भी गैलेक्सी जे8 के ज़रिए कुछ ऐसा ही मुकाम हासिल करना चाहेगी। इसलिए कंपनी ने Galaxy J8 को अप टू डेट रखने की कोशिश की गई है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। यह प्लास्टिक यूनीबॉडी और 18.5:9 सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस है।

क्या Samsung Galaxy J8, Redmi Note 5 Pro और Zenfone Max Pro M1 का एक अच्छा विकल्प है? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हमने कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर इन तीनों हैंडसेट की तुलना की है।
 

Samsung Galaxy J8 बनाम Redmi Note 5 Pro बनाम Zenfone Max Pro M1: कीमत

Samsung Galaxy J8 का दाम 18,990 रुपये रखा गया है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। Galaxy J8 की बिक्री 20 जून से शुरू होगी। लॉन्च इवेंट में सैमसंग के एक प्रवक्ता ने गैजेट्स 360 को बताया कि इसकी बिक्री के संबंध में और जानकारी भविष्य में दी जाएगी।


वहीं, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत भारत में 14,999 रुपये में शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 16,999 रुपये में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर फ्लैश सेल के ज़रिए होती है।
Advertisement

Asus Zenfone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये खर्चने होंगे। यूज़र इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और ग्रे रंग में फ्लिपकार्ट पर खरीद पाएंगे। कंपनी ने बताया था कि इस हैंडसेट का 6 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च होगा जिसकी कीमत 14,999 रुपये होगी।


Advertisement
Samsung Galaxy J8 Vs Redmi Note 5 Pro Vs Zenfone Max Pro M1: स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी जे8 में 6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट डिज़ाइन है। यह डुअल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

Samsung Galaxy J8 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, एफ/1.9 अपर्चर वाला। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही तरफ फ्लैश भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है।
Advertisement

डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।
Advertisement

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।  ZenFone Max Pro M1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, पावरफुल वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।
 

 Asus ZenFone Max Pro M1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसर है जिससे बोकेह इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलेगी। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट की एक और अहम खासियत बैटरी है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 5000 एमएएच वाली बैटरी। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।

असूस का यह फोन सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन कनेक्टिविटी फीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।
 
सैमसंग गैलेक्सी जे8 बनाम असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 बनाम रेडमी नोट 5 प्रो

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.00 इंच5.99 इंच5.99 इंच
प्रोसेसर
स्नैपड्रैगन 450क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
फ्रंट कैमरा
16-मेगापिक्सल 8-मेगापिक्सल20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम
4 जीबी3 जीबी4 जीबी
स्टोरेज
64 जीबी32 जीबी64 जीबी
बैटरी क्षमता
3500 एमएएच5000 एमएएच4000 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 8.0एंड्रॉ़यड 8.1 Oreoएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन
720x1440 पिक्सल1080x2160 पिक्सल1080x2160 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.005.995.99
रिज़ॉल्यूशन
720x1440 पिक्सल1080x2160 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो
18.5:918:918:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
274404-
प्रोटेक्शन टाइप
--गोरिल्ला ग्लास

हार्डवेयर

प्रोसेसर
1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
स्नैपड्रैगन 450क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम
4 जीबी3 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
64 जीबी32 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
2562000128

कैमरा

रियर कैमरा
16-मेगापिक्सल (f/1.7) + 5-मेगापिक्सल (f/1.9)13-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron)12-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.25-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
रियर ऑटोफोकस
हां-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैश
एलईडीएलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा
16-मेगापिक्सल (f/1.9)8-मेगापिक्सल20-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.0-micron)
फ्रंट फ्लैश
एलईडीएलईडीएलईडी

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
Samsung Experience-MIUI 9

कनेक्टिविटी

ब्लूटूथ
हांहांहां
माइक्रो यूएसबी
हां-हां
सिम की संख्या
222
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
-802.11 ए/बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन/एसी
Wi-Fi Direct
-हांहां
एनएफसी
--नहीं
इंफ्रारेड डायरेक्ट
--नहीं
यूएसबी ओटीजी
--हां
Mobile High-Definition Link (MHL)
--नहीं

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सेंसर

फिंगरप्रिंट सेंसर
हां-हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहांहां
फेस अनलॉक
-हांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
-हांहां
जायरोस्कोप
-हांहां
3डी फेस रिकग्निशन
--नहीं
बैरोमीटर
--नहीं
टेंप्रेचर सेंसर
--नहीं

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Asus, Samsung

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  2. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  3. 47 हजार रुपये सस्ता हुआ 50MP कैमरा, 4900mAh कैमरा वाला ये स्मार्टफोन, अब तक का सबसे तगड़ा ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  2. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  3. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  4. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  5. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  6. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  7. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  8. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  9. Lyne Originals ने लॉन्च किए Coolpods 11 TWS और स्मार्ट सेल्फी स्टिक्स 
  10. 65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.