Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy F36 5G Onyx Black, Luxe Violet और Coral Red कलर ऑप्शन्स में आएगा। सेल 29 जुलाई, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 जुलाई 2025 12:15 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy M36 5G की शुरुआती कीमत करीब 17,499 रुपये है
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है
  • हैंडसेट लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट्स और लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलने का दावा

Samsung Galaxy F36 5G की शुरुआती कीमत करीब 17,499 रुपये है

Photo Credit: Samsung

Samsung ने अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Galaxy F36 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6.7 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन और हाई ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा (OIS के साथ), 5000mAh बैटरी, Exynos 1380 कोर प्रोसेसर और Android 15 बेस्ड One UI 7 प्लेटफॉर्म मिलता है। कंपनी के मुताबिक, Galaxy F36 5G को लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट्स और लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
 

Samsung Galaxy F36 5G price in India, availability

Samsung Galaxy F36 5G की शुरुआती कीमत करीब 17,499 रुपये है, जिसमें इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। डिवाइस Onyx Black, Luxe Violet और Coral Red जैसे कलर ऑप्शन्स में आएगा। सेल 29 जुलाई, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और लॉन्च ऑफर के रूप में ICICI, SBI, HDFC और Axis बैंक के कार्ड पर 1,000 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी।
 

Samsung Galaxy F36 5G specifications

(डुअल-सिम, नैनो) Samsung Galaxy F36 5G में 6.7 इंच का FHD+ (1,080x2,340 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आएगा। Samsung के Exynos 1380 (5nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6GB/8GB RAM के साथ फोन में 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन हैं। Galaxy F36 5G में एक हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी स्टोरेज बढ़ानी है तो सेकंड सिम की जगह माइक्रोSD लगा सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है और दोनों कैमरा सेटअप 4K वीडियो शूटिंग सपोर्ट करते हैं। कैमरा फीचर्स में कंपनी के मुताबिक AI एडिटिंग, Photo Remaster, Circle to Search, Object Eraser जैसे टूल्स शामिल हैं।

Galaxy F36 5G Android 15 और One UI 7 पर चलता और कंपनी का दावा है कि F36 5G में 6 जनरेशन तक Android अपग्रेड्स और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे।

Galaxy F36 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, और NFC शामिल हैं। फोन की मोटाई करीब 7.7mm और वजन लगभग 197 ग्राम है।
 

Samsung Galaxy F36 5G की भारत में क्या कीमत है?

Galaxy F36 5G की शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है, जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है।

Galaxy F36 5G में कौन सा प्रोसेसर मिलता है?

इस फोन में Samsung का Exynos 1380 (5nm) ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Galaxy F36 5G के कितने कलर ऑप्शन हैं?

Galaxy F36 5G में Onyx Black, Luxe Violet और Coral Red कलर ऑप्शन्स मिलते हैं

क्या Galaxy F36 5G में 5G सपोर्ट है?

हां, Galaxy F36 5G में ड्यूल 5G सिम सपोर्ट मिलता है।

Galaxy F36 5G का कैमरा सेटअप क्या है?

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा है।

Galaxy F36 5G की बैटरी कैपेसिटी कितनी है?

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Galaxy F36 5G पर कितने साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे?

कंपनी के मुताबिक, फोन में 6 जनरेशन तक Android OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगी।

Galaxy F36 5G कब से उपलब्ध होगा?

Galaxy F36 5G 29 जुलाई, दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा और इसे Samsung की वेबसाइट और Flipkart के जरिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. eKYC नहीं किया तो कुछ हफ्तों में बंद हो जाएगा फ्री राशन! घर बैठे ऐसे करें आधार लिंक
  2. Redmi 15C में मिल सकती है 6,000mAh बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. सैमसंग की नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज ने भारत में बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड
  2. Redmi 15C में मिल सकती है 6,000mAh बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  5. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  6. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  7. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  8. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  9. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  10. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.