सैमसंग ने गुरुवार को अपने गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन गैलेक्सी ए5और गैलेक्सी ए7 के नए वर्ज़न
भारत में लॉन्च कर दिए।
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) और
सैमसंग गैलक्सी ए7 (2016) कई मामलों में अपने पुराने वेरिएंट से बेहतर हैं। दोनों ही स्मार्टफोन मेटल बिल्ड वाले हैं और डुअल-सिम विकल्प के साथ आएंगे। गैलेक्सी ए7 (2016), गैलेक्सी ए5 (2016) की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। याद रहे कि पिछले महीने सैमसंग ने इन दोनों हैंडसेट को
गैलक्सी ए3 (2016) को भी चीन में लॉन्च किया था। इसे फिलहाल भारत में नहीं लॉन्च किया गया है।
कागजी तौर पर तुलना की जाए तो नए स्मार्टफोन ज्यादा बड़े डिस्प्ले, बेहतर रिज़ॉल्यूशन, पावरफुल प्रोसेसर, ज्यादा रैम, बेहतर कैमरे और बड़ी बैटरी से लैस हैं। गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) किन मामलों में अपने पुराने वर्ज़न से बेहतर हैं, आइए जानते हैं।
1. डिस्प्लेसैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) 4.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। याद रहे कि गैलेक्सी ए5 में 4.5 इंच के स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में गैलेक्सी ए7 (2016) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपने पुराने वर्ज़न की तरह यह हैंडसेट भी 5.5 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा।
(पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2016) बनाम सैमसंग गैलेक्सी ए7)
2. स्क्रीन रिज़ॉल्यूशनगैलेक्सी ए5 एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है जबकि गैलेक्सी ए5 (2016) में फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फिर गैलेक्सी ए7 (2016) में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। इस हैंडसेट का पुराना वर्ज़न भी फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है।
3. रैमगैलेक्सी ए7 के 2 जीबी रैम की तुलना में गैलेक्सी ए7 (2016) में 3 जीबी रैम दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए5 (2016) 2 जीबी रैम के साथ आते हैं।
(पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) बनाम सैमसंग गैलेक्सी ए5)
4. ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला कैमरा और ओआईएसगैलेक्सी ए सीरीज के नए स्मार्टफोन के कैमरे की सबसे बड़ी खासियत ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन हैं। गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) इस फ़ीचर से लैस हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।
5. एंड्रॉयड वर्ज़नगैलेक्सी ए (2016) रेंज के सभी स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे। पुराने जेनरेशन वाले हैंडसेट एंड्रॉयड 4.4 किटकैट के साथ आते थे। सैमसंग ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि इन हैंडसेट को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट कब तक मिलेगा।
6. स्टोरेजगैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 की तरह लेटेस्ट वर्ज़न भी 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ही आते हैं। हालांकि, इन हैंडसेट के साथ अब 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं। पहले 64 जीबी तक के कार्ड के लिए ही सपोर्ट दिया गया था।
7. बैटरीगैलेक्सी ए5 में इस्तेमाल किए गए 2300 एमएएच की बैटरी की तुलना में गैलेक्सी ए5 (2016) 2900 एमएएच की बैटरी से लैस है। वहीं, गैलेक्सी ए7 (2016) में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि पुराना वर्ज़न 2600 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
इन अपग्रेड को देखते हुए यह तो साफ है कि सैमसंग ने पुराने वर्ज़न की तुलना में यूज़र के लिए ज्यादा बेहतर प्रोडक्ट पेश करने की कोशिश की है। लेकिन इसका नुकसान भी यूज़र को उठाना पड़ेगा। क्योंकि उन्हें इन हैंडसेट को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।