Samsung Galaxy A03s की स्पेसिफिकेशन और डिजाइन लीक हो गया है। यह इस स्मार्टफोन के बारे में संभवत: सबसे पहला लीक है। इस फोन को Samsung Galaxy A02s का सक्सेसर कहा जा रहा है जो कि पिछले साल नवम्बर के महीने में लॉन्च किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A03s में लगभग वही डिजाइन दिया गया है जो कि Galaxy A02s में दिया गया था। मगर इस बार फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की बात कही गई है और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है जो कि Galaxy A02s में नहीं दिया गया था।
91Mobiles ने टिप्स्टर Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) के साथ
मिलकर एक रेंडर
शेयर किया है जिसमें दावा किया गया है कि यह Samsung Galaxy A03s फोन है। डिजाइन में यह काफी हद तक
Galaxy A02s के जैसा ही है। मगर जैसा कि पहले भी बताया गया है कि अबकी बार इसमें दो बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बार फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है। Galaxy A02s में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया था।
Samsung Galaxy A03s में ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है जो कि एक आयताकार मॉड्यूल में वर्टीकली सेट किया गया है। इस मॉड्यूल के किनारे राउंड-ऑफ किए गए हैं। फ्रंट की ओर फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच है और चिन काफी बड़ी है। इसका साइज 166.6x75.9x9.1mm का है और इसमें 3.5 mm का ऑडियो पोर्ट भी दिया गया है।
इस कथित फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की इन्फिनिटी-वी डिस्पले हो सकती है जिसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा नॉच में आ सकता है। रियर में फोन के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और 2 मेगापिक्सल के 2 अतिरिक्त कैमरा भी होंगे। अभी इसके प्रोसेसर और बैटरी के बारे में कोई जानकारी बाहर नहीं आ सकी है।
Samsung Galaxy A02s को पिछले साल नवम्बर महीने में
लॉन्च किया गया था। इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ ही 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 450 SoC प्रोसेसर है और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।