Redmi Turbo 4 Pro फोन 7550mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्ज, दमदार Snapdragon चिप के साथ अगले हफ्ते होगा लॉन्च!

फोन में 6.83 इंच का LTPS पैनल मिल सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जिसमें OIS सपोर्ट भी मिल सकता है।
  • यह फोन 7550mAh बैटरी से लैस होकर आ सकता है।
  • फोन में IP68 और IP69 रेटिंग आने की अफवाह है।
Redmi Turbo 4 Pro फोन 7550mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्ज, दमदार Snapdragon चिप के साथ अगले हफ्ते होगा लॉन्च!

Redmi Turbo 4 में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।

Photo Credit: Xiaomi

Redmi Turbo 4 Pro फोन जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में पहले पेश करेगी। फोन में नया घोषित किया गया Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होने की अफवाह है। हाल ही में शाओमी के जनरल मैनेजर की ओर से एक टीजर जारी किया गया। जिसमें पता चलता है कि रेडमी टर्बो 4 प्रो फोन अगले हफ्ते ही पेश किया जाने वाला है। अगर ऐसा होता है तो यह फोन पहला ऐसा डिवाइस होगा जिसमें क्वालकॉम का नया नवेला Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट लगा होगा। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में अभी तक सामने आईं अन्य खास बातें। 

Redmi Turbo 4 Pro फोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन होने वाला है। चीन के लिए शाओमी के जनरल मैनेजर, और रेडमी ब्रांड के मार्केटिंग हेड- वांग टेंग ने हाल ही में Weibo पर एक टीजर शेयर (via) किया। इससे पता चलता है कि फोन अगले हफ्ते ही लॉन्च हो सकता है। Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ फोन परफॉर्मेंस ओरिएंटेड डिवाइस बन जाता है क्योंकि नए चिपसेट में फुल, लार्ज कोर सीपीयू डिजाइन दिया गया है। इसकी पेअरिंग Adreno 825 GPU के साथ की गई है। जो कि फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस दे सकता है। 

Redmi Turbo 4 Pro मिडरेंज में कंपिटिशन खड़ा कर सकता है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह फोन इसके प्रतिद्वदियों पर भारी पड़ सकता है जिसमें Ace और Neo सीरीज के स्मार्टफोन भी शामिल होंगे। 
 

Redmi Turbo 4 Pro specifications (rumored)

Redmi Turbo 4 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.83 इंच का LTPS पैनल मिल सकता है। यह एक फ्लैट डिस्प्ले होगा जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी बताया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जिसमें OIS सपोर्ट भी मिल सकता है। फोन का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जो कि अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है। 

डिजाइन और बॉडी के लिए कहा गया है कि फोन मेटल फ्रेम के साथ आ सकता है। फोन में बैटरी क्षमता भी बड़ी बताई जा रही है। यह फोन 7550mAh बैटरी से लैस होकर आ सकता है। साथ में कंपनी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दे सकती है। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग आने की अफवाह है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »