Redmi Note 8 (2021) की कुछ स्पेसिफिकेशन एफसीसी (FCC) की लिस्टिंग में देखी गई हैं। जबकि शाओमी पहले ही अपनी Redmi Note 10 सीरीज को भारत में लॉन्च कर चुकी है। लगता है अब कंपनी अपने पुराने हैंडसेट्स को कुछ नये फीचर्स के साथ फिर से पेश करने जा रही है। नया Redmi Note 8 (2021) कई सर्टीफिकेशन साइट्स जैसे कि FCC और EEC पर देखा गया है। हो सकता है कि इस पर अभी काम जारी हो। सोशल मीडिया टिप्स्टर के द्वारा इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गई हैं। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 SoC प्रोसेसर होगा।
XDA Developers के Kacper Skrzypek ने
ट्विटर पर शेयर किया है कि एक शाओमी हैंडसेट FCC सर्टीफिकेशन साइट पर मॉडल नम्बर M1908C3JGG के साथ देखा गया है। शाओमी के एक पेज का हवाला देते हुए टिप्स्टर ने इस मॉडल नम्बर को
Redmi Note 8 (2021) के साथ संबंधित बताया है। इस लिस्टिंग में यह लीक किया गया है कि फोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 SoC प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी होगी। यह MIUI 12.5 पर ऑपरेट करेगा। इसी मॉडल नम्बर को यूरोपियन ईईसी सर्टीफिकेशन साइट पर भी देखा गया है।
टिप्स्टर Xiaomiui ने आगे
ट्विट करते हुए कहा कि Redmi Note 8 (2021) को भारत, इंडोनेशिया और तुर्की में लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसका कोडनाम बिबोला रखा गया है और यह ग्लोबल, EEA और रशियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर ने स्पेसिफिकेशन लीक के बारे में कहा कि इसमें मीडियाटेक का हीलियो G85 SoC प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी होगी। साथ ही 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
ऐसा अनुमान है कि इसमें क्वाड कैमरा सेटअप होगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा और एक अल्ट्रा वाइड सेंसर, डेप्थ सेंसर और एक टेली मैक्रो लेन्स होगा। कहा जा रहा है कि इसमें 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फुलएचडी प्लस डिस्पले हो सकती है। वहीं Xiaomiui ने कहा कि इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी हो सकता है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल होगा। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी व 128जीबी के स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें फिलहाल Wi-Fi 802.11 ac और Bluetooth v5 होने की ही बात निकल कर सामने आई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: