Redmi कथित तौर पर इस साल अक्टूबर में चीन में Redmi Note 13 सीरीज को पेश करेगा। Note 13 लाइनअप से संबंधित कुछ मॉडल नंबर जैसे कि 2312DRAABC, 2312CRAD3C, 2312DRA50C और 23090RA98C पहले ही चीनी सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म्स पर नजर आ चुके हैं। XIaomiui के हवाले से एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि Redmi लाइनअप में 5 मॉडल शामिल होंगे। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स के अन्य स्पेसिफिकेशंस भी साझा किए गए है। आइए रेडमी के आगामी स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।
Redmi Note 13 4GRedmi Note 13 4G दो वेरिएंट में आएगा, जिसमें Note 13 4G और Note 13 4G NFC शामिल होंगे। पहले वाले का "सैफायर" कोडनेम और N7 मॉडल नंबर है, वहीं NFC वेरिएंट का "सैफायरन" कोडनेम और N7N मॉडल नंबर है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा। हालांकि यह भारत में लॉन्च नहीं होगा, लेकिन इसके तुर्की, इंडोनेशिया और यूरोप आदि में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Redmi Note 13 5GRedmi Note 13 5G का कोडनेम "गोल्ड" और मॉडल नंबर "N17" है। इसमें MediaTek प्रोसेसर दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक प्राइमरी स्नैपर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक मैक्रो कैमरा शामिल होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि Note 13 5G के 3 अलग-अलग वेरिएंट हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल और 108 मेगापिक्सल जैसे अलग-अलग प्राइमरी कैमरे हैं। स्मार्टफोन के एक Poco वेरिएंट पर भी काम चल रहा है। इसका कोडनेम "goldp" है और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
Redmi Note 13 Pro 5G / Note 13 Pro+ 5GRedmi Note 13 Pro 5G में “Zircon” कोडनेम और “N16U” कोडनेम के साथ मीडियाटेक प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। इसके रियर कैमरा सेटअप में Samsung ISOCELL HP3 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। Note 13 Pro+ 5G और Note 13 Pro समान हो सकते हैं, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। Note 13 5G और Note 13 Pro 5G मॉडल यूरोप और भारत समेत कई मार्केट्स में पेश होने की उम्मीद है।
Redmi Note 13 TurboRedmi Note 13 Turbo “गार्नेट” कोडनेम के साथ नजर आया है, जिसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस Note 13 Pro 5G के समान होने की उम्मीद है। हालांकि, यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन को कई मार्केट्स में रिलीज किया जाएगा। स्मार्टफोन के मॉडल नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सभी स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 के साथ प्रीलोडेड आने की उम्मीद है।