Redmi Note 11T Pro, Note 11 Pro, Note 11S और Poco M4 जल्‍द होंगे लॉन्‍च! मिलेंगे ये फीचर्स

कंपनी Redmi Note 11, Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। Redmi Note 11 5G को इंडिया में Redmi Note 11T के रूप में लॉन्‍च किया गया है।

Redmi Note 11T Pro, Note 11 Pro, Note 11S और Poco M4 जल्‍द होंगे लॉन्‍च! मिलेंगे ये फीचर्स

जिन चार नए फोन्‍स पर शाओमी काम कर रही है, उनमें मीडियाटेक या स्‍नैपड्रैगन के प्रोसेसर हो सकते हैं।

ख़ास बातें
  • 5G इनेबल्‍ड स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi चार नई डिवाइसेज पर काम कर रही है
  • ये फोन ग्‍लोबल मार्केट्स के लिए होंगे, इनमें 2 फोन पोको नाम से आएंगे
  • कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के बारे में ऑफ‍िशियली कोई डिटेल शेयर नहीं की है
विज्ञापन
Redmi Note 11T Pro, Note 11 Pro, Note 11S और Poco M4 की डिटेल्‍स ऑनलाइन सामने आई हैं। इससे पता चलता है कि Xiaomi उसकी 5G इनेबल्‍ड स्मार्टफोन सीरीज में चार नई डिवाइसेज पर काम कर रही है। कंपनी Redmi Note 11, Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। Redmi Note 11 5G को इंडिया में Redmi Note 11T के रूप में लॉन्‍च किया गया है। जिन चार नए फोन्‍स पर शाओमी काम कर रही है, उनमें मीडियाटेक या स्‍नैपड्रैगन के प्रोसेसर हो सकते हैं।

Xiaomiui की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये स्मार्टफोन ग्‍लोबल मार्केट्स के लिए होंगे। इनमें से दो डिवाइस इंडिया और बाकी मार्केट्स में पोको डिवाइस के रूप में लॉन्च की जा सकती हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के बारे में किसी भी डिटेल को ऑफ‍िशियली शेयर नहीं‍ किया है। 

Redmi Note 11T Pro/ Poco M4 के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

रिपोर्ट के अनुसार, इस स्‍मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GW3 प्राइमरी सेंसर या 108 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HM2 सेंसर होने की उम्मीद है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV02A मैक्रो सेंसर भी मिल सकता है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में फ‍िलहाल जानकारी नहीं है। Redmi Note 11T Pro को ग्‍लोबल मार्केट्स के साथ-साथ चीन में मॉडल नंबर KS6 से उपलब्ध से उपलब्‍ध कराया जा सकता है और यह Redmi Note 10 Pro का सक्‍सेसर हो सकता है, जिसका मॉडल नंबर K6 है।

Redmi Note 11T Pro को K6P मॉडल के साथ पोको डिवाइस के रूप में भी लॉन्च किया जा सकता है और दोनों में एक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पोको के साथ इस स्मार्टफोन को Poco M4 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। Redmi Note 11T Pro को स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ लॉन्च करने की जानकारी दी गई है, जिसका मतलब है कि Poco M4 भी इसी प्रोसेसर के साथ आ सकता है।  

Redmi Note 11 Pro के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

चीन में इस स्‍मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। अब बाकी मार्केट्स में फोन को स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का OV02A मैक्रो सेंसर मिल सकता है।

रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि Redmi Note 11 Pro का कोडनेम चीन के बाहर Spes होगा, जिसमें एक और NFC इनेबल्ड वैरिएंट Spesn कोडनेम के साथ होगा। यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं, इसका कोई जिक्र नहीं है।

Redmi Note 11S के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Redmi Note 11S में मीडियाटेक के प्रोसेसर की ताकत हो सकती है। एक और रिपोर्ट के अनुसार इसका कोडनेम Viva और Vida है। एक ओर इस डिवाइस में K6T मॉडल नंबर है, वहीं दूसरी ओर एक अन्य मॉडल K7S पर भी काम चल रहा है, जिसका कोडनेम Miel है। दोनों फोन के मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होने की बात कही गई है और K7S मॉडल को भारत में लॉन्च करने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट में एक और K7S मॉडल की जानकारी भी दी गई है, जो Miel_pro कोडनेम के साथ आ सकता है। वहीं, K7P मॉडल, जिसका कोडनेम Fleur है, उसके ग्‍लोबल मार्केट्स में पोको डिवाइस के रूप में आने की उम्मीद है। इसमें K7S मॉडल वाले स्‍पेसिफ‍िकेशंस ही होंगे। Xiaomi ने अभी तक इन डिवाइसेज के बारे में कोई डिटेल नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 की पहली तिमाही तक इन फोन्‍स के आने की उम्मीद की जा सकती है।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  2. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  3. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  5. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  6. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  7. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  9. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  10. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »