सीरीज में कंपनी शुरुआती दौर में Redmi K100 और K100 Pro Max को पेश कर सकती है।
Redmi K90 के बाद कंपनी अब अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज Redmi K100 के लॉन्च की तैयारी कर रही है।
Photo Credit: Redmi
Redmi K90 के बाद कंपनी अब अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज Redmi K100 के लॉन्च की तैयारी कर रही है। सीरीज को लेकर जानकारी बाहर आना शुरू हो गई है। इस सीरीज में कंपनी शुरुआती दौर में Redmi K100 और K100 Pro Max को पेश कर सकती है। दोनों ही फोन फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स से लैस हो सकते हैं। दोनों ही फोन के मॉडल नम्बर और कुछ अहम फीचर्स का खुलासा लेटेस्ट लीक में किया गया है। कथित Redmi K100 और K100 Pro Max फोन के लॉन्च से पहले आपको बताते हैं क्या होगा खास इन Xioami स्मार्टफोन्स में!
Redmi K100 और K100 Pro Max को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। कंपनी की Redmi K100 सीरीज में ये पहले स्मार्टफोन मॉडल्स के रूप में पेश किए जा सकते हैं। XiaomiTime की ओर से दोनों ही फोन के मॉडल नम्बर्स का खुलासा किया गया है। K100 का कोडनेम athens बताया गया है जबकि Pro Max का कोडनेम songyuan बताया गया है।
Xiaomi हमेशा की तरह इन स्मार्टफोन्स को चीन के बाहर Poco ब्रांड के तले लॉन्च कर सकती है। कयास है कि दोनों ही मॉडल्स Poco F9 Pro और Poco F9 Ultra के रूप में ग्लोबल मार्केट में पेश किए जा सकते हैं। यानी Redmi K100 इस मुताबिक Poco F9 Pro बनेगा और जबकि Pro Max वेरिएंट को F9 Ultra के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
अपकमिंग स्मार्टफोन्स में Qualcomm का हाईएंड चिपसेट मिल सकता है। Redmi K100 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप आने की संभावना है। वहीं, Redmi K100 Pro Max में Snapdragon 8 Elite Gen 6 चिपसेट देखने को मिल सकता है। Redmi K90 की बात करें तो सीरीज में कंपनी ने Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया था जो कि इसके प्रो मैक्स वेरिएंट में शामिल किया गया था। Redmi K100 सीरीज को लेकर कंपनी की ओर से अधिकारिक खुलासा अभी तक नहीं किया गया है लेकिन सीरीज के लीक्स आने शुरू हो चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी