Redmi 8A: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi की रेडमी ए सीरीज़ को सबसे किफायती हैंडसेट के लिए जाना जाता है। इस सीरीज़ के Redmi 6A और Redmi 7A हैंडसेट पहले ही लॉन्च हो चुके हैं जिनकी कीमत 5,000 रुपये के आसपास है। लेटेस्ट जानकारी मिली है कि शाओमी अपने लोकप्रिय हैंडसेट रेडमी 7ए के अपग्रेड पर काम कर रही है जिसे रेडमी 8ए के नाम से जाना जाएगा। हाल ही में M1908C3KE मॉडल नंबर के साथ एक रेडमी स्मार्टफोन को TENAA पर लिस्ट किया गया था। माना जा रहा है कि यह शाओमी रेडमी 8ए हैंडसेट है।
Redmi 8A Specifications
चीनी सर्टिफिकेशन साइट
TENAA की वेबसाइट पर लिस्ट किए जाने से इस Redmi स्मार्टफोन के डिज़ाइन और अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। लिस्टिंग से साफ है कि डिस्प्ले में टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच है। इसमें एक रियर कैमरा है और रेडमी की ब्रांडिंग फ्रंट व रियर पैनल पर है। गौर करने वाली बात है कि इस डिवाइस में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, यह रेडमी ए सीरीज़ के बाकी फोन में भी देखने को मिल चुका है।
लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र है। यह स्मार्टफोन 6.2 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। टीना लिस्टिंग से पता चला है कि हैंडसेट के तीन वेरिएंट होंगे- 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम। ये रैम वेरिएंट क्रमशः 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे। इस डिवाइस में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी होगा। बैटरी 5,000 एमएएच की है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसमें टॉप पर
Xiaomi का कस्टम MIUI स्किन भी होगा। माना जा रहा है कि यह डिवाइस Redmi 8A ही है। यह 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन से लगता है कि यह Redmi 8A ही है। लेकिन हमें फोन के आधिकारिक लॉन्च का इंतज़ार करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।