Xiaomi के Redmi 14C 5G फोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने इस फोन को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। अब यह खरीद के लिए उपलब्ध है। Redmi 14C 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC लगा है। यह डुअल 5G सिम सपोर्ट करता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन 5000mAh से ज्यादा बैटरी से लैस होकर आता है। आइए जानते हैं फोन को कहां से खरीद सकते हैं और इसकी खरीद पर कौन से ऑफर उपलब्ध हैं।
Redmi 14C 5G Sale Price in India
Redmi 14C 5G की सेल भारत में शुरू हो चुकी है। फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे A
mazon आदि से भी खरीदा जा सकता है।
Redmi 14C 5G भारत में 4GB रैम, 64GB के शुरुआती वेरिएंट में Rs 9999 में आता है। फोन का 4GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये में आता है। फोन को Stardust Purple, Stargaze Black, Starlight Blue जैसे शेड्स में खरीदा जा सकता है।
Redmi 14C 5G Discount Offer
Redmi 14C 5G को Amazon पर बेस वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Amazon Prime मेंबर्स के लिए Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5% कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है।
Redmi 14C 5G Specifications
Redmi 14C 5G में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। Redmi 14C 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ एड्रिनो 613 GPU मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। एक सेकंडरी सेंसर भी है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।