अगर 10 हजार से भी सस्ता 5G स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो Redmi 13C 5G बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इस वक्त ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। वहीं डील को और शानदार बनाने के लिए आप पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देकर अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। यहां हम आपको Redmi 13C 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi 13C 5G Price
Redmi 13C 5G का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर
9,099 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि यह फोन बीते साल 9,999 रुपये में
लॉन्च हुआ था। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 8,600 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Redmi 13C 5G Specifications
Redmi 13C 5G में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसकी रेजोल्यूशन 600 x 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G57 MC2 GPU शामिल है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM है, जिसे वर्चुअल रैम फीचर के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi 13C 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।