12GB तक रैम के साथ Realme X7 Max 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कीमत के लिहाज से नया  X7 Max 5G मौजूदा OnePlus Nord और Xiaomi Mi 11X जैसे स्मार्टफोन्स से टक्कर लेगा।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 31 मई 2021 15:41 IST
ख़ास बातें
  • Realme X7 Max 5G चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo का रीब्रांडेड मॉडल है
  • MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा से है लैस
  • भारत में Realme X7 Max 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है

Realme X7 Max 5G की भारत में शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है

Realme X7 Max 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। नए एक्स7 मैक्स 5जी फोन में 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है और इसकी बैटरी 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Realme X7 Max 5G मार्च के अंत में चीन में लॉन्च किए गए Realme GT Neo का ही एक रूप है। दोनों फोन में नाम और चार्जिंग सपोर्ट क्षमता के अलावा कोई अंतर नहीं है। नए स्मार्टफोन के अलावा, रियलमी ने Smart TV 4K भी लॉन्च किया है, जो 43-इंच और 50-इंच स्क्रीन साइज़ में आता है और डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।
 

Realme X7 Max 5G price in India, sale date

भारत में Realme X7 Max 5G के शुरुआती 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इसका एक 12GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प भी है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। स्मार्टफोन एस्ट्रॉयड ब्लैक, मर्करी सिल्वर और मिल्की वे कलर ऑप्शन में आता है। Realme X7 Max 5G की पहली सेल 4 जून को दोपहर 12 बजे Flipkart, Realme.com और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर पर होगी। यह कंपनी के 'रियल अपग्रेड प्रोग्राम' का भी हिस्सा होगा, जिसके तहत ग्राहक इसकी कीमत के 70 फीसदी पर एक साल के लिए फोन ले सकेंगे और उन्हें अगले साल नए स्मार्टफोन में अपग्रेड करने का मौका मिलेगा। कीमत के लिहाज से नया  X7 Max 5G मौजूदा OnePlus Nord और Xiaomi Mi 11X जैसे स्मार्टफोन्स से टक्कर लेगा।
 

Realme X7 Max 5G specifications

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.43-इंच का सैमसंग सुपर एमोलेड फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू बॉडी रेशियो से लैस आता है। वहीं, इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलता है। चिपसेट ARM G77 MC9 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme X7 Max 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेटअप में अन्य सेंसर की बात करें, तो सेकंडरी कैमरा f/2.3 अपर्चर और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा f/2.4 अपर्चर से लैस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.5 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो नया एक्स7 मैक्स डुअल मोड 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, लेकिन बॉक्स में 65W आउटपुट सपोर्ट करने वाला अडेप्टर मिलता है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल-माइक रिडक्शन, डॉल्बी ऑडियो और हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो सपोर्ट शामिल है। फोन का डायमेंशन 158.5x73.3x8.4mm और भार 179 ग्राम है।

Realme ने फोन में स्टेनलैस स्टील वेपोर कूलिंग सिस्टम भी दिया है और कंपनी का दावा है कि यह पारंपरिक कॉपर कूलिंग सिस्टम से 42 प्रतिशत ज्यादा अच्छा है और इसकी कूलिंग क्षमता में 50 प्रतिशत ज्यादा। नया फोन IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Class-leading CPU performance
  • Crisp, bright screen
  • Relatively light and compact
  • Good daytime photo quality
  • Very quick charging
  • Bad
  • Average looks and build quality
  • Cameras disappoint in low light
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.43 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 1200

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo V60 vs Oppo Reno 14 5G vs iQOO Neo 10: कंपेरिजन से जानें कौन है बेहतर?
  2. AI सुपरपावर रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर, लेकिन भारत ने चीन को पछाड़ा
  3. Realme P4 Pro 5G vs Vivo Y400 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें 30 हजार में कौन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo V60 vs Oppo Reno 14 5G vs iQOO Neo 10: कंपेरिजन से जानें कौन है बेहतर?
  2. Realme P4 Pro 5G vs Vivo Y400 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें 30 हजार में कौन है बेस्ट
  3. AI सुपरपावर रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर, लेकिन भारत ने चीन को पछाड़ा
  4. भारत के लेटेस्ट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, नहीं होंगे पानी में भी खराब, जैसे मर्जी करें इस्तेमाल
  5. अब बिहार पुलिस बनेगी Digital Police! FIR से लेकर सबूत तक होगा ऑनलाइन
  6. Honor की Magic 8 सीरीज के लॉन्च की तैयारी, 4 मॉडल हो सकते हैं शामिल
  7. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के खिलाफ कोर्ट जा सकती हैं बड़ी गेमिंग कंपनियां
  8. Samsung के Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge में मिल सकता है Exynos 2600 चिपसेट
  9. itel ZENO 20 भारत में लॉन्च: 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले, कीमत Rs 5,999 से शुरू
  10. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.