Realme V13 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया स्मार्टफोन Realme V11 5G और Realme V15 5G के बीच स्थित होगा। रियलमी वी13 5जी फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। रियलमी वी13 5जी फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे रियलमी वी11 5जी फोन भी लैस था। इसके अलावा, फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। साथ ही फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। रियलमी वी13 5जी स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन से होगा, जो कि Xiaomi द्वारा इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया है।
Realme V13 5G price, availability
Realme V13 5G के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 17,900 रुपये) है। इसके अलावा, फोन का 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,100 रुपये) है। यह स्मार्टफोन एश और एज़्योर कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, फिलहाल चीन में इस फोन के लिए
प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जबकि 2 अप्रैल से इसकी सेल शुरू कर दी जाएगी। वहीं, फोन के ग्लोबल लॉन्च की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
Realme V13 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी वी13 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180 टच रिस्पॉन्सिव रेट और आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8 GB LPDDR4x रैम के साथ जुड़ा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इस फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन की स्टोरेज 128 जीबी व 256 जीबी UFS 2.1 है, जिसके साथ आपको माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इसके अलावा इसमें एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Realme V13 5G फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 162.5x74.8x8.5mm और भार 185 ग्राम है।