Realme अपने स्मार्टफोन्स की P सीरीज में जल्द ही नए लाइनअप को पेश कर सकती है। कंपनी कथित तौर पर Realme P3 सीरीज पर काम कर रही है। सीरीज में Realme P3, Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra मॉडल्स के शामिल होने की संभावना है। Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra के स्पेसिफिकेशंस भी हालिया लीक्स में सामने आए हैं। अब बेस मॉडल Realme P3 के कंफिग्रेशन और कलर वेरिएंट्स लीक हो गए हैं।
Realme P3 सीरीज के लॉन्च से पहले सीरीज के स्मार्टफोन Realme P3 को लेकर बड़ा लीक सामने आया है। फोन का मॉडल नम्बर, कंफिग्रेशन और कलर वेरिएंट्स यहां रिवील किए गए हैं। 91 मोबाइल्स की
रिपोर्ट के अनुसार फोन का मॉडल नम्बर RMX5070 होगा। यह फोन तीन कंफिग्रेशन में आने वाला है जिसमें 6GB+128GB, 8G+128GB, और 8GB+256GB वेरिएंट्स शामिल होंगे। फोन तीन रंगों में पेश किया जा सकता है जिनमें Nebula Pink, Comet Grey, और Space Silver शामिल होंगे।
Realme ने इससे पहले P2 सीरीज में केवल एक ही मॉडल पेश किया था। यह
Realme P2 Pro के नाम से लॉन्च किया गया था। लेकिन अबकी बार कंपनी सीरीज में तीन मॉडल्स उतारने की तैयारी में है। स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा पुराने मॉडल से लगाया जा सकता है। Realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2412×1080 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्शन है। IP65 रेटिंग वाले इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh की बैटरी दी गई है।