सर्च

Realme Narzo 80 Pro 5G, Narzo 80x 5G की पहली सेल शुरू, 2 हजार रुपये मिल रहा डिस्काउंट

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80x 5G की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Realme Narzo 80x 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है।
  • Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है।
  • Realme Narzo 80x 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 6nm प्रोसेसर है।
Realme Narzo 80 Pro 5G, Narzo 80x 5G की पहली सेल शुरू, 2 हजार रुपये मिल रहा डिस्काउंट

Realme Narzo 80 Pro 5G में 8GB RAM है।

Photo Credit: Realme

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80x 5G की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। Realme Narzo 80 सीरीज 5जी की पहली सेल आज से शुरू हो रही है। ग्राहक खासतौर पर रियलमी की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से फोन खरीद सकते हैं। खरीदार 2,000 रुपये तक की छूट के साथ बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। आइए Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Realme Narzo 80x 5G, Narzo 80 Pro 5G Price


Realme Narzo 80x 5G के 6+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं Realme Narzo 80 Pro 5G के 8+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, 8+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये और 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है। दोनों फोन की आज से सेल शुरू हो गई है और इन्हें Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन पर खरीदा जा सकता है। पहली सेल में Narzo 80x 5G को 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे और Narzo 80 Pro 5G को 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे।


Realme Narzo 80x 5G Specifications


Realme Narzo 80x 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल, 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 6nm प्रोसेसर है। इसमें 6GB / 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Narzo 80x 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी OMNIVISION OV50D कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/4.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।


Realme Narzo 80 Pro 5G Specifications


Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Narzo 80 Pro 5G में 6000mAh बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G, वाई-फाई 6, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.72 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता6000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
 
आगे पढ़ें
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.77 इंच
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता6000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2392 पिक्सल
Please wait...

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »