Airtel ने ग्लोबल कनेक्टिविटी को आसान और ज्यादा किफायती बनाने के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 189 देशों में अनलिमिटेड डाटा प्रदान करते हैं। यहह प्लान 4 हजार रुपये में 1 साल की वैधता प्रदान करता है। यहां हम आपको एयरटेल इंटरनेशनल रोमिंग प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Airtel के नए अनलिमिटेड IR प्लान
Airtel ने इसके साथ ही एनआरआई के लिए एक स्पेशल 4000 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो एक साल की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में 5GB डाटा और इंटरनेशनल उपयोग के लिए 100 वॉयस मिनट शामिल हैं। भारत में यह प्लान रोजाना 1.5GB डाटा प्रदान करता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
Airtel के अनलिमिटेड IR प्लान के फीचर्स
फ्लाइट के दौरान कनेक्ट रहें: प्लान फ्लाइट के दौरान कनेक्टेड रहने की सुविधा प्रदान करता है।
आसान एक्टिवेशन: भारत से बाहर के देशों में लैंड करने पर सर्विस ऑटोमैटिक स्तर पर एक्टिव हो जाती है।
24/7 कस्टमर सपोर्ट: एसिस्टेंट 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहता है।
189 देशों के लिए सिंगल प्लान: जोन या पैक के बीच चयन करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक प्लान सभी को कवर करता है।
बार-बार यात्रा करने वालों के लिए ऑटो-रिन्यूअल: आसान ट्रैवल के लिए ऑटोमैटिक रिन्यूअल रहता है।
किफायती प्लान: यह प्लान विदेशों में जाकर लोकल सिम कार्ड के मुकाबले में ज्यादा किफायती है और सिम खरीदने की जरूरत भी खत्म हो जाती है।
Airtel Thanks App के जरिए आसान मैनेजमेंट: ऐप के जरिए आसान से उपयोग को कंट्रोल कर सकते हैं, बिलिंग को चेक कर सकते हैं और जरूरत के हिसाब से डाटा/मिनट ऐड कर सकते हैं।
एयरटेल के अनलिमिटेड आईआर
प्लान ग्राहकों को भारत में अपने मौजूदा नंबर का उपयोग करते हुए 189 देशों में कनेक्टेड रहने की सुविधा देता है, बिना किसी अलग रिचार्ज की जरूरत के बिना यह सुविधा मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अनलिमिटेड डाटा के लिए फेयर यूसेज चार्ज (FUP) लागू होगा।