Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग प्लान किया लॉन्च, 189 देशों में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

Airtel ने ग्लोबल कनेक्टिविटी को आसान और ज्यादा किफायती बनाने के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान लॉन्च किए हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Airtel IR प्लान फ्लाइट के दौरान कनेक्टेड रहने की सुविधा प्रदान करता है।
  • Airtel IR प्लान विदेश में लैंड होने पर ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाता है।
  • Airtel IR प्लान का एसिस्टेंट 24 घंटे सुविधा उपलब्ध करवाता है।
Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग प्लान किया लॉन्च, 189 देशों में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

Airtel IR Plan अनलिमिटेड डाटा प्रदान करता है।

Photo Credit: Unsplash/Marília Castelli

Airtel ने ग्लोबल कनेक्टिविटी को आसान और ज्यादा किफायती बनाने के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 189 देशों में अनलिमिटेड डाटा प्रदान करते हैं। यहह प्लान 4 हजार रुपये में 1 साल की वैधता प्रदान करता है। यहां हम आपको एयरटेल इंटरनेशनल रोमिंग प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Airtel के नए अनलिमिटेड IR प्लान


Airtel ने इसके साथ ही एनआरआई के लिए एक स्पेशल 4000 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो एक साल की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में 5GB डाटा और इंटरनेशनल उपयोग के लिए 100 वॉयस मिनट शामिल हैं। भारत में यह प्लान रोजाना 1.5GB डाटा प्रदान करता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।


Airtel के अनलिमिटेड IR प्लान के फीचर्स


फ्लाइट के दौरान कनेक्ट रहें: प्लान फ्लाइट के दौरान कनेक्टेड रहने की सुविधा प्रदान करता है।
आसान एक्टिवेशन: भारत से बाहर के देशों में लैंड करने पर सर्विस ऑटोमैटिक स्तर पर एक्टिव हो जाती है।
24/7 कस्टमर सपोर्ट: एसिस्टेंट 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहता है।
189 देशों के लिए सिंगल प्लान: जोन या पैक के बीच चयन करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक प्लान सभी को कवर करता है।
बार-बार यात्रा करने वालों के लिए ऑटो-रिन्यूअल: आसान ट्रैवल के लिए ऑटोमैटिक रिन्यूअल रहता है।
किफायती प्लान: यह प्लान विदेशों में जाकर लोकल सिम कार्ड के मुकाबले में ज्यादा किफायती है और सिम खरीदने की जरूरत भी खत्म हो जाती है।
Airtel Thanks App के जरिए आसान मैनेजमेंट: ऐप के जरिए आसान से उपयोग को कंट्रोल कर सकते हैं, बिलिंग को चेक कर सकते हैं और जरूरत के हिसाब से डाटा/मिनट ऐड कर सकते हैं।

एयरटेल के अनलिमिटेड आईआर प्लान ग्राहकों को भारत में अपने मौजूदा नंबर का उपयोग करते हुए 189 देशों में कनेक्टेड रहने की सुविधा देता है, बिना किसी अलग रिचार्ज की जरूरत के बिना यह सुविधा मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अनलिमिटेड डाटा के लिए फेयर यूसेज चार्ज (FUP) लागू होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »