OnePlus 12 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां पर कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर शामिल है और अतिरिक्त बचत एक्सचेंज ऑफर से हो सकती है।
अमेजन पर OnePlus 12 का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 51,998 रुपये में लिस्टेड है। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 6 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 45,998 रुपये हो जाएगी।
एक्सचेंज ऑफर के लिए पुराना या मौजूदा फोन देने पर 46,100 रुपये तक कीमत में कटौती हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। यह फोन जनवरी, 2024 में (12GB/256GB वेरिएंट) का 64,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिस हिसाब से 19 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है।
OnePlus 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3168 पिक्सल है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है। प्रोसेसर कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर शामिल किया है।
OnePlus 12 में 5400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। धूल और पानी से बचाव के लिए यह फोन IP65 रेटिंग से लैस किया गया है। इस फोन की लंबाई 164.3 मिमी, चौड़ाई 75.8 मिमी, मोटाई 9.15 मिमी और वजन 220 ग्राम है।
OnePlus 12 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 48 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है।