Motorola ने
Motorola Edge 60 और
Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 1.5K 10-बिट pOLED डिस्प्ले दी गई है। Edge 60 और Edge 60 Pro में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Motorola Edge 60 और Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola Edge 60, Edge 60 Pro Price
Motorola Edge 60 के 12+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 379.99 GBP (लगभग 43,175 रुपये) है। यह फोन नायलॉन लाइक फिनिश के साथ पैनटोन गिल्ब्राल्टर सी, लेदर लाइक फिनिश के साथ पैनटोन शैमरॉक और सैंडपेपर लाइक फिनिश के साथ पैनटोन प्लम परफेक्ट में उपलब्ध है। जबकि Motorola Edge 60 Pro के 12+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599.99 GBP (लगभग 68,170 रुपये) है। यह फोन स्पार्कलिंग ग्रेप, शैडो ग्रीन और डैजलिंग ब्लू कलर में आता है। यह फोन यूके में उपलब्ध हैं और जल्द ही यूरोप और अन्य बाजारों में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा जल्द ही भारत में लॉन्च होने की भी उम्मीद है।
Motorola Edge 60 Specifications
Motorola Edge 60 Pro में 6.67 इंच की 1.5K 10-बिट pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन में 2.5GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 73004nm प्रोसेसर के साथ माली-G615 MC2 GPU दिया गया है। इस फोन में 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68 टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Edge 60 Pro के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony LYTIA 700C कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.0 अपर्चर और 50x सुपर जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूराबिलिटी MIL-STD-810H है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 161 मिमी, चौड़ाई 73 मिमी, मोटाई 7.9 मिमी और वजन 179 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और NFC शामिल है।
Motorola Edge 60 Pro Specifications
Motorola Edge 60 Pro में 6.67 इंच की 1.5K 10-बिट pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन में 3.35GHz तक ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम 4nm प्रोसेसर के साथ माली-G615 MC6 GPU दिया गया है। इस फोन में 90W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 8GB/12GB LPDDR4X RAM और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेटअप के लिए Edge 60 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony LYTIA 700C कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.0 अपर्चर और 50x सुपर जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूराबिलिटी MIL-STD-810H है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 160.69 मिमी, चौड़ाई 73.06 मिमी, मोटाई 8.24 मिमी और वजन 186 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और NFC शामिल है।