5000mAh बैटरी और 4GB RAM के साथ Realme Narzo 50i Prime लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

कीमत की बात की जाए तो Realme Narzo 50i Prime के  AliExpress पर 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 142 डॉलर यानी कि 11,100 रुपये है।

5000mAh बैटरी और 4GB RAM के साथ Realme Narzo 50i Prime लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

Photo Credit: Facebook/Realme Global

Narzo 50i Prime Android 11 (गो वर्जन) पर चलाता है।

ख़ास बातें
  • Narzo 50i Prime Android 11 (गो वर्जन) पर चलता है।
  • Narzo 50i Prime में 6.5 इंच की HD + LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • Narzo 50i Prime ऑक्टा-कोर SoC Unisoc T612 दिया गया है।
विज्ञापन
Realme ने Realme Narzo 50i Prime को बुधवार को चीन बेस्ड एक ऑनलाइन रिटेल सर्विस AliExpress पर लॉन्च किया गया। इसमें सिंगल रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी, ऑक्टा कोर SoC और 1TB तक स्टोरेज विस्तार के साथ आता है। स्मार्टफोन दो कॉन्फिगरेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह फ्रंट कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5 इंच डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन काफी हद तक भारत में लॉन्च हुए Realme C30 जैसा दिखता है।
 

Realme Narzo 50i Prime की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Realme Narzo 50i Prime के AliExpress पर 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 142 डॉलर यानी कि 11,100 रुपये है। वहीं 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 157 डॉलर यानी कि12,300 रुपये है। यह Realme स्मार्टफोन 27 जून से प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Blue और Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
 

Realme Narzo 50i Prime के स्पेसिफिकेशंस


स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Realme ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस स्मार्टफोन का ऐलान घोषणा किया, लेकिन स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया। हालांकि GSMArena की एक रिपोर्ट और AliExpress पर एक डिटेल्स से पता चलता है कि Narzo 50i Prime Android 11 (गो वर्जन) चलाता है। इसमें 6.5 इंच की HD + LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक ऑक्टा-कोर SoC Unisoc T612 दिया गया है। यह इस हफ्ते भारत में आने वाले Realme C30 को भी पावर प्रदान करता है। Narzo स्मार्टफोन 4GB तक RAM के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो Realme Narzo 50i Prime में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो कि समर्पित स्लॉट के जरिए एसडी कार्ड  से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 36 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  2. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  4. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  5. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  7. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
  8. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  9. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  10. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »