Realme के कई प्रोडक्ट्स की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी, इन प्रोडक्ट्स में Realme X3, Realme X3 SuperZoom, Narzo 10, और Realme TV शामिल हैं। यह सभी रियलमी डिवाइस Realme India और Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। रियलमी ऊपर लिस्ट किए गए सभी प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। रियलमी एक्स3 और रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं, जबकि रियलमी नार्ज़ो 10 सिंगल स्टोरेज मॉडल में आता है। वहीं, रियलमी टीवी आपको दो स्क्रीन साइज़ में खरीद के लिए उपलब्ध होगा वो है 32 इंच और 43 इंच वेरिएंट।
Realme X3, Realme X3 SuperZoom, Narzo 10, Realme TV price in India
भारत में
Realme X3 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 25,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट आपको आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेंगे, जिसे आप
Realme India और
Flipkart वेबसाइट से आज दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे।
दूसरी तरफ,
Realme X3 SuperZoom के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 32,999 रुपये है। रियलमी एक्स3 की तरह ही यह स्मार्टफोन भी उन्हीं दो कलर ऑप्शन में मिलेगा, जिसे आप
फ्लिपकार्ट व रियलमी इंडिया की
वेबसाइट से खरीद सकते हैं। रियलमी एक्स3 और रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम दोनों ही स्मार्टफोन भारत में जून में
लॉन्च किए गए थे।
Realme Narzo 10 भारत में मई में
लॉन्च किया गया था, जिसकी कई फ्लैश सेल आयोजित की जा चुकी हैं। बात कीमत की करें, तो इस फोन के सिंगल 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। सेल में यह फोन आपको दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और वो कलर ऑप्शन हैं- ग्रीन और व्हाइट। बता दें, कंपनी ने हाल ही में इसका ब्लू वेरिेएंट भी पेश किया है। इस फोन को भी आप एक बार फिर
रियलमी और
फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे।
अंत में,
Realme Smart TV के 32 इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 43 इंच वेरिएंट को 21,999 रुपये में बेचा जाएगा। टेलीविज़न की बिक्री आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक Realme Smart TV को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।
Realme X3 specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स एंड्रॉयड 10 पर अधारित Realme UI के पर चलता है और इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट आता है। Realme X3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट आता है। इसमें एड्रेनो 640 जीपीयू के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम का विकल्प आता है।
रियलमी एक्स3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप आता है, जिसमें एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का सैमसंग जीडब्ल्यू1 प्राइमरी सेंसर शामिल है। इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का सेंसर भी है, जिसका अपर्चर एफ/2.5 है और यह टेलीफोटो लेंस, 2x ज़ूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X3 में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 कैमरा सेंसर है।
रियलमी एक्स3 में 128 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज है, जो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट नहीं करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर एक एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमीटर सेंसर शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा यह डॉलबी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस आता है।
Realme ने रियलमी एक्स3 में 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी दी है, जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 163.8x75.8x8.9 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है।
Realme X3 SuperZoom specifications, features
Realme X3 SuperZoom के कई स्पेसिफिकेशन रियलमी एक्स3 से मेल खाते हैं। स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है। फोन में 6.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट पर काम करता है, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। Realme X3 SuperZoom में 12 जीबी तक LPDDR4x रैम है।
कैमरों पर आते हैं। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसमें पेरिस्कोप लेंस के साथ एक 8-मेगापिक्सल सेंसर आता है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम, 60x डिज़िटल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) से लैस है। यही सेंसर रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम को अलग बनाता है। अन्य कैमरों में एफ/2.3 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। रियर कैमरा सेटअप में एस्ट्रो-फोटोग्राफी के लिए प्रीलोडेड स्टारी मोड है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप आता है, जिसमें एफ/2.5 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा और साथ में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।
Realme ने अपने रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम हैंडसेट में 256 जीबी UFS 3.0 Boost स्टोरेज दी है। Realme X3 SuperZoom में 4,200mAh बैटरी है, जो 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम में पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसका डाइमेंशन और वज़न रियलमी एक्स3 वाला ही है।
Realme Narzo 10 specifications, features
डुअल सिम (नैनो) रियलमी नार्ज़ो 10 में Android 10 पर आधारित Realme UI है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन (720 x 1600 पिक्सल्स) है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। रियलमी 6आई में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
तस्वीरें लेने के लिए रियलमी नार्ज़ो 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/1.8 है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौज़ूद है। फ्रंट कैमरा वॉटरड्रॉप नॉच में स्थित है। यहां कंपनी ने एफ/ 2.0 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। सेलफी कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Realme Narzo 10 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।
रियलमी ने इस फोन में 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है। 164.40x75.40x9.00 मिलीमीटर डाइमेंशन के साथ फोन का वज़न है 199 ग्राम।
Realme Smart TV specifications
रियलमी स्मार्ट टीवी मार्केट में दो अलग-अलग स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध होगा। 32-inch Realme Smart TV 1366x768 पिक्सल (एचडी-रेडी) रिजॉल्यूशन के साथ आएगा, जबकि 43 इंच वेरिएंट 1920x1080 पिक्सल (फुल-एचडी) रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। स्क्रीन साइज़ और रिजॉल्शून के अलावा दोनों ही वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन व फीचर्स के एक जैसे होंगे। Realme Smart TV एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलता है। इसमें यूज़र्स को एंड्रॉयड टीवी के गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिलेगा। Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे इस टेलीविज़न सेट पर पहले से इंस्टॉल मिलेंगे।
Realme Smart TV के अन्य स्पेसिफिकेशन में 400 निट्स की पिक ब्राइटनेस, एचडीआर 10 स्टेंडर्ड तक सपोर्ट, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। टेलीविज़न में मीडियाटेक एमएसडी6683 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि MediaTek को दुनिया भर में स्मार्ट टेलीविज़न के लिए बेस्ट चिपसेट बनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में रियलमी स्मार्ट टीवी से मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है।
Realme TV में चार स्पीकर सिस्टम है और 24 वॉट रेटेड साउंड आउटपुट के साथ आता है। स्पीकर सिस्टम में दो फुल-रेंज ड्राइवर्स और दो ट्वीटर्स हैं। इसके अलावा डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ 5.0 के लिए भी सपोर्ट है।