Realme GT 5 Pro को 2023 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करने वाला फ्लैगशिप फोन होगा। इसकी टक्कर Xiaomi 14 Pro, Vivo X100 Pro, iQOO 12 Pro और OnePlus 12 से होगी। बीते महीने TENAA सर्टिफिकेश पर फोन के स्पेसिफिकेशंस का पहले से ही पता चल चुका है। अब चीनी लीकर डिजिटल चैट स्टेशन की नई लीक में GT 5 Pro के आगामी फोन के कैमरा सेंसर के बारे में पता चला है।
Realme GT 5 Pro के अनुमानित कैमरा स्पेसिफिकेशंस
टिप्सटर के अनुसार,
Realme GT 5 Pro का रियर कैमरा सिस्टम Sony Lytia LYT-T808 कैमरे से लैस होगा। इसमें पेरिस्कोप जूम शॉट्स के लिए 50 मेगापिक्सल IMX890 और अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए 8-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV08D10 लेंस होगा। लीक में GT 5 Pro के सेल्फी कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसके TENAA सर्टिफिकेशन के जरिए पहले ही पता चल चुका है कि यह 32 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरे से लैस होगा।
लीक जानकारी से पता चला है कि Realme GT 5 Pro अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले फोटोग्राफी में ज्यादा टक्कर नहीं दे सकता है। हालांकि, GT 5 Pro का प्राइमरी कैमरा टॉप नॉच अनुभव का वादा करता है, क्योंकि इसमें 53-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो कि OnePlus Open / Oppo Find N3 फोल्डेबल फोन में दिया गया है। ऐसा अनुमान है कि OnePlus 12 में भी यही प्राइमरी कैमरा होगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme GT 5 Pro में 6.78-इंच OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर बेस्ड होगा। फोन में 24GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है। इसमें 5,400mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम कर सकता है। अन्य फीचर्स में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।