Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन बहुत जल्द चीन में लॉन्च होने जा रहा है। खास यह है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ नए ईयरबड्स भी पेश करेगी, जिनका नाम Realme Buds Air 6 है। कंपनी ने बेहद खामोशी से यह ऐलान किया है कि Buds Air 6 और Buds Air 6 Pro को कल 9 मई को नए जीटी फोन के साथ लाया जाएगा। टीजर से यह भी पता चलता है कि Realme Buds Air 6 में 50 डेसिबल तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा है। इसमें 12.4mm ऑडियो ड्राइवर्स और 6 बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के जरिए नए रियलमी बड्स 40 घंटों का प्लेबैक देते हैं। हालांकि ANC का ऑप्शन ओपन करने पर यह कुछ कम हो सकता है।
रिपोर्टों के अनुसार, कल लॉन्च होने जा रहे Realme Buds Air 6 को 10 मिनट चार्ज करने पर ये 7 घंटों का बैकअप ऑफर करते हैं। इन्हें IP55 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि पानी और धूल के नुकसान से ये बचे रहते हैं। Realme Buds Air 6 Pro में भी इसी तरह के फीचर्स हैं, लेकिन 3D स्पेशल साउंड इफेक्ट्स की सुविधा भी होगी और बैटरी बैकअप ज्यादा तगड़ा होगा।
बात करें Realme GT Neo 6 की तो उसमें 100W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह 8s Gen 3 प्रोसेसर से पैक होकर आएगा। GT Neo 6 में मिडल में प्लास्टिक फ्रेम देखने को मिल सकता है। इसकी मोटाई 8.66mm हो सकती है। फोन का वजन 199 ग्राम बताया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जो कि OIS सपोर्ट के साथ आने वाला है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Realme GT Neo 6 के डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का बताया गया है। इसमें 1.5K रेजॉलूशन का सपोर्ट होगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स की कही जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।