Realme 7 Pro, Redmi Note 9 Pro Max और Motorola One Fusion+ में कौन बेहतर?

Realme 7 Pro को भारत में 19,999 रुपये से शुरू होती है और इस कीमत के आसपास भारत में Redmi Note 9 Pro Max और Motorola One Fusion+ भी आते हैं।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 3 सितंबर 2020 17:24 IST
ख़ास बातें
  • Realme 7 Pro, Redmi Note 9 Pro Max और Motorola One Fusion+ का कंपेरिज़न
  • तीनों में मिलता है क्वाड रियर कैमरा सेटअप
  • डिज़ाइन और अन्य स्पेसिफिकेशन में हैं काफी अंतर

Realme 7 Pro की भारत में कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है

Realme ने आखिरकार भारत में अपनी Realme 7 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन आते हैं, जिनमें Realme 7 और Realme 7 Pro शामिल है। रियलमी 7 प्रो दोनों में अधिक प्रीमियम फोन है, जो क्वाड रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक रैम मिलती है। रियलमी 7 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का शामिल होना है। Realme 7 Pro को भारत में 19,999 रुपये से शुरू होती है और इस कीमत के आसपास भारत में Redmi Note 9 Pro Max और Motorola One Fusion+ भी आते हैं। दोनों फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले  डिज़ाइन से लैस आते हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि इन तीनों में असल में कितनी समानताएं और कितने अंतर हैं, तो चिंता न करें, हम आपको Realme 7 Pro, Redmi Note 9 Pro Max और Motorola One Fusion+ की भारत में कीमत और इनके स्पेसिफिकेशन के बीच अंतर बताने जा रहे हैं।
 

Realme 7 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max vs Motorola One Fusion+: Price in India

रियलमी 7 प्रो की कीमत भारत में 19,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। Realme 7 Pro के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21,999 रुपये है। स्मार्टफोन मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट रंग में आता है। वहीं, Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। एक 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी भारत में कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 18,499 रुपये है। फोन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलियन ब्लैक रंग विकल्पों में आता है। आखिर में Motorola One Fusion+ आता है, जो केवल 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 17,499 रुपये है। यह स्मार्टफोन ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट में बेचा जाता है।
 

Realme 7 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max vs Motorola One Fusion+: specifiactions

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी 7 प्रो हैंडसेट एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ। डिस्प्ले 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं।

वहीं, डुअल सिम रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। यह प्रोटेक्शन फोन के फ्रंट और रियर पैनल के साथ रियर कैमरों पर 

आखिर में डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला वन फ्यूज़न+ आता है, जिसमें स्टॉक एंड्रॉयड 10 मिलता है। इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 395ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) नॉच-लेस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर काम करता है, जिसे ऐड्रेनो 618 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
 

Realme 7 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max vs Motorola One Fusion+: cameras

Realme 7 Pro क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 लेंस के साथ। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोमसेंसर और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में आपको एफ/ 2.5 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Advertisement

अब बात Redmi Note 9 Pro Max की करें तो यह फोन भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें भी 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यहां पर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन में RAW फोटोग्राफी के लिए सपोर्ट है। रियलमी 7 प्रो की तरह ही रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स का सेल्फी कैमरा भी 32 मेगापिक्सल सेंसर से लैस आता है।


Advertisement
आखिर में, Motorola One Fusion+ आता है, जिसके पीछे समान क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, वो भी 64-मेगापिक्सल सेंसर के साथ। अन्य कैमरे एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। फ्रंट में पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
 

Realme 7 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max vs Motorola One Fusion+: battery, connectivity

रियलमी 7 प्रो में 128 जीबी तक UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। Realme 7 Pro के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ नाविक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। रियलमी 7 प्रो में 4,500 एमएएच की बैटरी है। यह कंपनी की अपनी 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 9 Pro Max में 64 जीबी और 128 जीबी UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन के किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Advertisement


Motorola One Fusion+ में इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000 एमएएच बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। मोटोरोला वन फ्यूज़न+ के कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल 4जी वीओएलटीई शामिल हैं। मोटोरोला वन फ्यूज़न+ पर एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह एक समर्पित गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है। 
Advertisement

Realme 7 Pro का डाइमेंशन 160.9x74.3x8.7 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है। वहीं, Redmi Note 9 Pro Max का डाइमेंशन 165.5x76.6x8.8 एमएम और वज़न 209 ग्राम है। Motorola One Fusion+ का डाइमेंशन 162.9x76.9x9.6 मिलीमीटर और वज़न 210 ग्राम है।
 
रियलमी 7 प्रो बनाम मोटोरोला वन फ्यूजन+ बनाम रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.40 इंच6.50 इंच6.67 इंच
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जीक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जीक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी
फ्रंट कैमरा
32-मेगापिक्सल 16-मेगापिक्सल 32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल 64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल 64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम
8 जीबी6 जीबी6 जीबी
स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी64 जीबी
बैटरी क्षमता
4500 एमएएच5000 एमएएच5020 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 10एंड्रॉ़यड 10एंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन
1080x2400 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2400 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.406.506.67
रिज़ॉल्यूशन
1080x2400 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2400 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो
20:919.5:920:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
-395-
प्रोटेक्शन टाइप
--गोरिल्ला ग्लास

हार्डवेयर

प्रोसेसर
ऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जीक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जीक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी
रैम
8 जीबी6 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
हांनहींहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
-1000512

कैमरा

रियर कैमरा
64-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.3) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)64-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)64-मेगापिक्सल (f/1.89, 1.6-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron) + 5-मेगापिक्सल (1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल (1.75-micron)
रियर ऑटोफोकस
हां-हां
रियर फ्लैश
हां-हां
फ्रंट कैमरा
32-मेगापिक्सल (f/2.5)16-मेगापिक्सल (f/2.2)32-मेगापिक्सल (1.6-micron)
पॉप-अप कैमरा
-हां-

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
Realme UIMy UXMIUI 11

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथ
हांहांहां
यूएसबी टाइप सी
हांहांहां
सिम की संख्या
222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी
हांहां-
इंफ्रारेड डायरेक्ट
--हां

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हां-हां

सेंसर

फेस अनलॉक
हां-हां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
हां-नहीं
कंपास/ मैगनेटोमीटर
हां-हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहांहां
जायरोस्कोप
हांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसर
-हांहां

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi 15C 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर AI कैमरा
  2. IND vs SA 2nd ODI Live: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच LIVE, यहां देखें फ्री!
  3. पंजाब में हुआ अनोखा चैलेंज: बिना मोबाइल बैठना था 31 घंटे, 55 लोगों ने लिया हिस्सा, केवल...
#ताज़ा ख़बरें
  1. पंजाब में हुआ अनोखा चैलेंज: बिना मोबाइल बैठना था 31 घंटे, 55 लोगों ने लिया हिस्सा, केवल...
  2. स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड नहीं होगा Sanchar Saathi ऐप, सरकार ने वापस लिया ऑर्डर
  3. स्पैम कॉल्स करने वाली 318 कंपनियां ब्लैकलिस्ट, TRAI की यूजर्स से नंबर रिपोर्ट करने की मांग
  4. iPhone 17e: लॉन्च होगा सस्ता iPhone, धांसू कैमरा, A19 चिप जैसे फीचर्स हुए लीक!
  5. Redmi 15C 5G vs Realme C85 5G vs Samsung Galaxy A17 5G: जानें कौन सा फोन है बेहतर
  6. PC, कंसोल का सबसे पॉपुलर गेम Red Dead Redemption आया मोबाइल पर, ये यूजर्स खेल पाएंगे फ्री में
  7. SIR 2025: अपना नाम वोटर लिस्ट 2025 में कैसे करें चेक, e-EPIC ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड
  8. OnePlus के अपकमिंग फोन के कैमरा से ली गई फोटोज ऐसी दिखती हैं, कंपनी ने शेयर किए 50MP वाले सैंपल
  9. YouTube Recap फीचर बताएगा आपने साल भर देखी हैं कौन सी वीडियोज, जानें
  10. पाकिस्तान का AI स्ट्रोक! बना डाला खुद का AI डेटा सेंटर, ऐसे होगा फायदा ...
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.