Realme 12 Pro Plus 5G Launched: Realme की ओर से
Realme 12 Pro 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज में कंपनी ने Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ 5G मॉडल्स पेश किए हैं। कंपनी के ये नए स्मार्टफोन Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर ऑपरेट करते हैं। स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा मिलता है। बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की दी गई है। साथ में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। सीरीज का टॉप वेरिएंट Realme 12 Pro+ 5G जाहिर तौर पर हाई एंड स्पेसिफिकेशंस कैरी करता है। आइए जानते हैं Realme 12 Pro Plus 5G प्राइस, स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Realme 12 Pro Plus 5G price, availability in India
Realme 12 Pro Plus 5G को कंपनी ने 29,999 रुपये में लॉन्च किया है। इस प्राइस में फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 256 जीबी स्टोरेज जुड़ने पर कीमत 31,999 रुपये हो जाती है। वहीं, 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है। फोन को नेविगेटर बीज, सबमरीन ब्लू, और एक्सप्लोरर रेड कलर में पेश किया गया है। Realme 12 Pro Plus 5G सेल (Realme 12 Pro Plus 5G Sale) 6 फरवरी 12PM से शुरू होगी। फोन को Realme ऑनलाइन स्टोर के अलावा Flipkart से भी खरीदा जा सकेगा। अर्ली एक्सेस सेल कंपनी की वेबसाइट पर आज शाम 6 बजे से शुरू है।
Realme 12 Pro Plus 5G specifications
Realme 12 Pro Plus 5G में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। P3 कलर गेमट के लिए इसमें 100 प्रतिशत कवरेज दी गई है। डिस्प्ले में 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डुअल नैनो सिम वाला ये फोन TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। प्रोसेसिंग का भार Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC पर डाला गया है। साथ में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए Adreno 710 GPU मौजूद है। इनको 12GB रैम, 256GB तक स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। फोन में डाइनेमिक रैम फीचर है जिसकी मदद से यह 24GB तक एक्सपेंड हो सकती है।
Realme 12 Pro Plus 5G कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 890 सेंसर मेन लेंस के रूप में मौजूद है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) कंपनी ने दिया है। इसमें 4 इन 1 पिक्सल फ्यूजन टेक्नोलॉजी है, और 1/1.56 इंच का सेंसर है। सेटअप में दूसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV64B सेंसर है जो कि OIS के साथ 3X ऑप्टिकल जूम को भी सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से की जा सकती है। फोन के कैमरा में 120X डिजिटल जूम फीचर भी है।
फोन की बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की है जिसके साथ में 67W SuperVOOC चार्जिंग फीचर है। कंपनी के अनुसार, जीरो से 100 प्रतिशत यह केवल 48 मिनट में चार्ज हो सकता है। इसकी बैटरी 390 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है, 17.41 घंटे का YouTube वीडियो प्लेटाइम दे सकती है। साउंड के लिए इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्पीकर हैं, और IP65 बिल्ड सर्टिफिकेशन है। डिवाइस की मोटाई 8.75mm है, और वजन 196 ग्राम है।