Poco M6 Plus 5G और Poco Buds X1 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन आज (5 अगस्त) पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुए। नए पोको डिवाइस पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किए गए थे और वर्तमान में Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध हैं। Poco M6 Plus 5G Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट पर काम करता है और इसमें 5,030mAh की बैटरी है। इसमें धूल और छींटे से बचाव के लिए IP53-रेटेड बिल्ड है।
Poco Buds X1 में IP54 रेटिंग है और ये बाहरी शोर को खत्म करने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) फीचर के साथ आते हैं।
POCO M6 Plus 5G के 6GB + 128GB मॉडल के
दाम 12,999 रुपये हैं। इसका 8GB + 128GB मॉडल 14,999 रुपये का है। फोन को मिस्टी लेवेंडर, आइस सिल्वर और ग्रेफाइड ब्लैक कलर्स में लाया गया है।
वहीं, Poco Buds X1 की
भारत में कीमत 1,699 रुपये है और ईयरफोन को सिंगल टाइटेनियम कलरवे में पेश किया गया है।
POCO M6 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स
POCO M6 Plus 5G में 6.79 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोटेक्शन के तौर पर डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास भी लगाया गया है।
POCO M6 Plus 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 108MP का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेथ्प सेंसर दिया गया है। मेन सेंसर 3एक्स इन-सेंसर जूम ऑफर करता है। फोन में 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जैसाकि हमने बताया POCO M6 Plus 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एक्सिलरेटेड एडिशन प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 8 जीबी तक रैम जोड़ी गई है और इंटरनल स्टाेरेज 128 जीबी है। फोन में 5,030mAh की बैटरी दी गई है। वह 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर हाइपरओएस की लेयर है।
Poco Buds X1 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स
Poco Buds X1 टच कंट्रोल और 12.4mm डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर्स से लैस हैं। ये गोल स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन को स्पोर्ट करते हैं। मैग्नेटिक चार्जिंग केस गोल किनारों के साथ चौकोर साइज में दिखाई देता है। इसके सामने एक कनेक्शन स्टेटस इंडिकेटर भी शामिल किया गया है।
नए लॉन्च किए गए TWS ईयरफोन 40dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट करते हैं। TWS ईयरफोन में एक क्वाड-माइक सिस्टम है जो AI-सपोर्टेड एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) सपोर्ट करता है।
Poco Buds X1 चार्जिंग केस में 480mAh की बैटरी और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है। केस के साथ ईयरफोन का कुल प्लेबैक टाइम 36 घंटे तक होने का दावा किया गया है। ये ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और SBC व AAC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। ईयरफोन धूल और छींटे से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। हालांकि, केस को आईपी रेटिंग नहीं मिली है।