बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Oscal C20 स्मार्टफोन, Rs 4 हज़ार से भी कम में खरीदें

Oscal C20 की कीमत $99 (लगभग 7,302 रुपये) हैं। लेकिन इस स्मार्टफोन को पहले खरीदे वाले ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है। दरअसल, जो भी ग्राहक 2 सितंबर से 15 सितंबर के बीच इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं, उन्हें यह फोन $49 (लगभग 3,578 रुपये) में प्राप्त होगा।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 6 सितंबर 2021 10:43 IST
ख़ास बातें
  • Oscal C20 में 6.088 इंच एचडी वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया
  • ऑस्कल सी20 लेटेस्ट Android 11 GO ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है
  • फोन की बैटरी 3,380 एमएएच की है
OSCAL स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में एक नई एंट्री है, जो कि अपने नए-नवेले बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन के साथ यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Oscal C20 कंपनी का बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जो कि ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन से लैस है। खास बात है कि फोन का बैक पैनल डिज़ाइन iPhones से प्रेरित लगता है। यह नया फोन लेटेस्ट Android 11 GO ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं, फोन में 16 दिन तक की स्टैंडबाय बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में Unisoc SC7731E क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।
 

Oscal C20 price availability

Oscal C20 की कीमत $99 (लगभग 7,302 रुपये) हैं। लेकिन इस स्मार्टफोन को पहले खरीदे वाले ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है। दरअसल, जो भी ग्राहक 2 सितंबर से 15 सितंबर के बीच इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं, उन्हें यह फोन $49 (लगभग 3,578 रुपये) में प्राप्त होगा। हालांकि, 16 सितंबर से इस फोन को इसकी असल कीमत पर खरीदा जाएगा। फोन में आपको चार कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं एयरी ब्लू, ऐप्पल ग्रीन, लैवेंडर पर्पल और मिडनाइट ब्लैक।
 

Oscal C20 specifications

डुअल-सिम ऑस्कल सी20 स्मार्टफोन Android 11 GO ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.088 इंच एचडी वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आपको 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इसके अलावा, फोन Unisoc SC7731E क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में आपको पैनोरमा, टाइम-लैप्स और प्रोफेशनल मोड जैसे कैमरा मोड्स मिलेंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ऑस्कल सी20 में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

फोन की बैटरी 3,380 एमएएच की है, जिसके साथ सिंगल चार्ज पर आपको पूरे दिन तक की यूसेज प्राप्त हो सकती है। इंटरनल टेस्टिंग के अनुसार, फोन की बैटरी 4 घंटे तक की गेमिंग, 8 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग, 5 घंटे  तक की वीडियो स्ट्रीमिंग, 24 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 16 घंटे तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है।

फोन का डायमेंशन 155.4mmx73.3mmx9.75mm और भार 152 ग्राम है।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकार
  2. Realme 15T vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 15T vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  2. Samsung का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन मिल रहा ₹25000 सस्ता
  3. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
  4. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकारी
  5. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  6. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  7. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
  8. Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
  9. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डिस्काउंट!
  10. Realme का 10,000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.