32MP सेल्फी कैमरा के साथ Oppo Reno 8T के 5G और 4G मॉडल लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Reno 8T 5G के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 9,990,000 (लगभग 35,000 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नित्या पी नायर, अपडेटेड: 2 फरवरी 2023 20:15 IST
ख़ास बातें
  • Oppo Reno 8T 5G की शुरुआती कीमत VND 9,990,000 (लगभग 35,000 रुपये) है
  • Oppo Reno 8T 4G मॉडल की कीमत VND 8,490,000 (लगभग 29,800 रुपये) है
  • दोनों मॉडल वियतमान में लॉन्च हुए हैं

Oppo Reno 8T 5G के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 9,990,000 (लगभग 35,000 रुपये) है

Oppo Reno 8T 5G और Oppo Reno 8T को गुरुवार को वियतनाम में लॉन्च किया गया। 5G मॉडल Snapdragon 695 चिपसेट पर काम करता है, जबकि 4G कनेक्टिविटी वाला वेरिएंट MediaTek Helio G99 SoC से लैस है। दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरों से लैस हैं और इनमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। ये 8GB रैम से लैस हैं और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज की पेशकश करते हैं। Oppo Reno 8T 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 4,800mAh की बैटरी है, जबकि Oppo Reno 8T में पीछे की तरफ 100 मेगापिक्सल का सेंसर है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है।
 

Oppo Reno 8T 5G, Oppo Reno 8T price, availability

Oppo Reno 8T 5G के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 9,990,000 (लगभग 35,000 रुपये) है। यह वर्तमान में ब्लैक स्टारलाईट और डॉन गोल्ड कल ऑप्शन में वियतनाम में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की घोषणा की जानी बाकी है।

दूसरी ओर, Oppo Reno 8T के एकमात्र 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत VND 8,490,000 (लगभग 29,800 रुपये) है। इसे ब्लैक स्टारलाईट और सनसेट ऑरेंज शेड्स में पेश किया गया है। यह वर्तमान में वियतनाम में विभिन्न रिटेल चैनलों के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Oppo Reno 8T 5G को 3 फरवरी को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है। हालांकि, Oppo Reno 8T के ग्लोबल लॉन्च पर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
 

Oppo Reno 8T 5G specifications

डुअल सिम (नैनो) ओप्पो रेनो 8टी 5जी ColorOS 13.0 के साथ आता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 360Hz टच सैंपलिंग रेट शामिल है। डिस्प्ले को 950 nits की पीक ब्राइटनेस, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज देने के लिए रेट किया गया है। नया ओप्पो स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर 6nm Snapdragon 695 SoC पर काम करता है, जो 8GB LPDDR4X रैम और Adreno 619 GPU के साथ जुड़ा है।

Oppo Reno 8T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.7 लेंस के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में 89 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/3.3 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
Advertisement

Oppo Reno 8T 5G 256GB तक UFS2.2 स्टोरेज से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है। 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, पेडोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। हैंडसेट में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है।

इस बीच, ओप्पो रेनो को 4,800mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ पैक किया गया है। कहा जाता है कि यह फास्ट-चार्जिंग तंत्र केवल 44 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक भर देता है। साथ ही, 5 मिनट के चार्ज पर 5.5 घंटे तक का कॉलिंग टाइम देने की बात कही गई है। इसका डाइमेंशन 162.3x74.3x7.7 मिलीमीटर और वज़न 171 ग्राम है।
Advertisement

ओप्पो रेनो स्मार्टफोन को 4,800mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दावा किया गया है कि यह फास्ट-चार्जिंग सिस्टम केवल 44 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। साथ ही, 5 मिनट के चार्ज पर 5.5 घंटे तक का कॉलिंग टाइम देने की बात कही गई है। इसका डाइमेंशन 162.3x74.3x7.7 मिलीमीटर और वजन 171 ग्राम है।
Advertisement
 

Oppo Reno 8T specifications

Oppo Reno 8T का 4G वेरिएंट भी ColorOS 13.0 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 409ppi पिक्सल डेंसिटी और 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.43 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है, और कहा गया है कि यह 800 nits की पीक ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज देता है। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 SoC पर काम करता है, जो Mali-G57 GPU और 8GB LPDDR4X रैम के साथ जुड़ा है।

Oppo Reno 8T पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.7 लेंस और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 100-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में f/3.3 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी माइक्रो सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। Oppo Reno 8T 5G की तरह, Oppo Reno 8T में फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है।
Advertisement

फोन 256GB UFS2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, ग्रेविटी सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, पेडोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। बायोमेट्रिक अनलॉकिंग के लिए स्मार्टफोन फेस रिकग्निशन सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।

ओप्पो रेनो 8टी के 4G वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आता है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह केवल 30 मिनट में बैटरी को शून्य से 54 मिनट तक चार्ज कर देता है, और पांच मिनट के चार्ज में दो घंटे तक का कॉलिंग टाइम दे सकता है। इसका डाइमेंशन 160.8x73.84x7.8 मिलीमीटर और वजन 183 ग्राम है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.70 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

108-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4800 एमएएच

ओएस

Android

रिज़ॉल्यूशन

2400x1080 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर को डिज़िटल ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. उत्तर प्रदेश का यह शहर बनने जा रहा है AI City, सरकार ने किया 10,732 करोड़ रुपये का निवेश
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo के Find X9 Pro में मिल सकती है 7,500mAh की पावरफुल बैटरी
  2. Moto G86 Power 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा
  3. धरती की निगरानी के लिए कल NISAR सैटेलाइट लॉन्च करेंगे ISRO और NASA
  4. Samsung के Galaxy A17 में मिल सकता है नया कैमरा मॉड्यूल, Exynos 1380 चिपसेट
  5. WhatsApp कैमरा से भी आएगी बढ़िया लो-लाइट फोटो! जानिए कब मिलेगा फीचर
  6. अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन्स अब मेड इन इंडिया
  7. Redmi 15 5G में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले महीने होगा लॉन्च
  8. Amazon Echo Show 5 3rd Gen भारत में लॉन्च, Alexa के साथ घर के ये डिवाइस कर पाएंगे कंट्रोल
  9. Realme Narzo 80 5G सीरीज के इन 2 मॉडल्स पर Rs 2,500 तक की फ्लैट छूट, यहां मिलेगी डील
  10. U&I ने लॉन्च किए TWS ईयरफोन्स, साउंडबार और चार्जर, कीमत 499 रुपये से शुरू
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.